HAU यूनिवर्सिटी के गेट पर लगेगी वेदर डिस्पले पैनल, मिलेगी मौसम की पूर्ण जानकारी

हिसार | चौधरी चरण सिंह हरियाणा एग्रीकल्चर यूनिवर्सिटी (HAU) ने हिसार के गेट नंबर 4 के सामने से गुजरने वाले और विश्वविद्यालय में आने वाले किसानों और आम लोगों को मौसम की जानकारी मुहैया करवाने के लिए एक विशेष कदम उठाया है. अब यूनिवर्सिटी के गेट नंबर 4 के बाहर एक वेदर डिस्प्ले बोर्ड लगा दिया गया है जो वैदर यानी मौसम की सभी गतिविधियों और संबंधित जानकारियों के डेटा को दिखाएगा.

HAU Hisar

वेदर डिस्प्ले बोर्ड का हुआ उद्धघाटन

इस डिस्प्ले बोर्ड का उद्घाटन यूनिवर्सिटी के कुलपति प्रोफेसर समर द्वारा किया गया है. उन्होंने बताया है कि यूनिवर्सिटी हर वक्त किसानों के हितों के लिए तैयार रहती है. इसी दिशा में काम करते हुए किसानों और आम लोगों को मौसम की पूर्व जानकारी देने के लिए डिस्प्ले बोर्ड लगवाना एक बहुत ही सार्थक कदम है. साथ ही साथ उन्होंने किसानों से आह्वान भी किया है कि वे ज्यादा से ज्यादा संख्या में यूनिवर्सिटी के साथ जुड़कर, यहां की नई नई तकनीको और अलग-अलग सब्जियों, फलों व फसलों की किस्मों का लाभ उठाएं और यूनिवर्सिटी के वैज्ञानिकों से संबंधित जानकारियां प्राप्त करते रहें.

यह भी पढ़े -  हिसार के लिए खुशखबरियां लेकर आएगा 25 नवंबर का दिन, CM करेंगे सबसे लंबे पुल का उद्घाटन

कैसी है वेदर डिस्पले बोर्ड

यह वेदर डिस्पले बोर्ड 75 इंच की एक एलईडी स्क्रीन है. इस एलइडी स्क्रीन में वर्तमान और पिछले 24 घंटों के मौसम के आंकड़े दर्ज होने हैं. साथ ही साथ आने वाले तीन-चार दिनों तक मौसम का पूर्वानुमान, बादलों की स्थिति देखने के लिए सेटेलाइट, कृषि संबंधित जानकारियों के लिए वीडियो और यूनिवर्सिटी में होने वाले सभी कार्यक्रम को प्रदर्शित किया जाएगा. इससे पहले इन डिस्प्ले बोर्ड को यूनिवर्सिटी के कृषि कॉलेज व कृषि मौसम विज्ञान विभाग में लगाया गया है.

यह भी पढ़े -  प्रदूषण से हरियाणा के 11 जिलों में बिगड़े हालात, 5 जिलों में घने कोहरे का अलर्ट; पढ़ें यह ताजा अपडेट

वेदर डिस्प्ले बोर्ड का लाभ

यूनिवर्सिटी के अनुसंधान निदेशक डॉ एस के सहरावत ने बताया है कि इस डिस्प्ले बोर्ड से यूनिवर्सिटी के समीप रहने वाले लोगों और विश्वविद्यालय में आने जाने वाले किसानों व आम लोगों को मौसम पर्यावरण और खेती से संबंधित नई-नई जानकारियां मिल सकेगी. इन सभी जानकारियों का प्रयोग किसान प्रतिदिन अपने खेतों और घरेलू कार्यों में कर सकेंगे. पहले केवल मोबाइल सर्विसेज यानी SMS सेवा, मोबाइल एप, ई-अखबार, HAU वेबसाइट के माध्यम से ही मौसम की जानकारी लाखों किसानो तक पहुंचाई जा रही थी.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit