हरियाणा सरकार आईटीआई पास विद्यार्थियों को देगी बड़ी जिम्मेदारी

कुरुक्षेत्र । हरियाणा के औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान से पास हो चुके विद्यार्थियों के लिए अच्छी खबर सामने आई है. बता दे कि हरियाणा सरकार उन्हें बड़ी जिम्मेदारी देने जा रही है. इस जिम्मेदारी की वजह से वह लोगों को जीवन दान दे पाएंगे. बता दें कि कोरोना महामारी के दौरान अब ये छात्र ऑक्सीजन प्लांट का संचालन करेंगे. वही इसके लिए सभी औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान में पत्र भी जारी कर दिए गए.

यह भी पढ़े -  हरियाणा के इन BPL परिवारों के राशन कार्ड कटने तय, डिपो होल्डर ने भेजने शुरू किए मैसेज

ITI Haryana

ऑक्सीजन प्लांट को संभालेंगे आईटीआई पासआउट विद्यार्थी 

बता दें कि सरकारी अस्पतालों में लगाए गए पीएसए ऑक्सीजन प्लांट को आईटीआई से पास हुए विद्यार्थी संभालेंगे. प्रदेश के 22 जिलों में  24 राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थाओं से पासआउट विद्यार्थियों को ऑनलाइन प्रशिक्षण दिलाने के लिए 7 दिन का ऑनसाइट प्रशिक्षण देने का कार्य भी पूरा किया जा चुका है. आने वाले समय में इन विद्यार्थियों की अप्रेंटिस इन सेंटरों को चलाने और रखरखाव कराने में लगाई जा सकती है. ताकि कोरोना काल में ऑक्सीजन की कमी ना रहे. कौशल विकास और औद्योगिक प्रशिक्षण विभाग के प्लेसमेंट ज्वाइंट डायरेक्टर संजीव शर्मा ने प्रशिक्षण को लेकर पत्र जारी किया था.

यह भी पढ़े -  हरियाणा के इन BPL परिवारों के राशन कार्ड कटने तय, डिपो होल्डर ने भेजने शुरू किए मैसेज

बता दें कि औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान के पास आउट विद्यार्थियों के साथ-साथ मुख्य प्रशिक्षको यानी इंस्ट्रक्टरो को भी ऑनसाइट प्रशिक्षण दिलाया गया है. ताकि समय आने पर इंस्ट्रक्टरो की सहायता ली जा सके. मई महीने में हरियाणा के 8 जिलों में पीएसए ऑक्सीजन संयंत्र लगाने के आदेश दिए गए थे. इसके बाद दूसरे जिलों में भी इन्हें लगाने के आदेश जारी कर दिए गए. कुरुक्षेत्र जिले में भी ऑक्सीजन के तीन प्लांट लगाए जाएंगे, जिनका काम लगभग पूरा होने को है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit