भिवानी | हरियाणा प्राइवेट स्कूल संघ ने सरकार के खिलाफ मोर्चा खोला और बताया कि 20 अक्टूबर तक प्राइवेट स्कूलों की मांग अगर नहीं मानी गई तो इसके बाद प्राइवेट स्कूल संचालक आम लोगों के साथ मिलकर अपनी मांगों को पूरा करवाने के लिए आंदोलन का सहारा लेंगे. बता दे कि दया हाई स्कूल में हुई प्राइवेट स्कूलों की बैठक में यह फैसला लिया गया है और प्रदेश अध्यक्ष सत्यवान कुंडू ने कहा कि सरकार निजी स्कूलों को बंद करने का मन बना चुकी है. सरकार के वर्तमान निर्णय से ऐसा ही प्रतीत होता है कि सरकार हरियाणा बोर्ड को बंद करने का मन बना रही है ऐसे में प्राइवेट स्कूलों को चला पाना मुश्किल है. सरकार द्वारा जो भरोसा दिलाया गया था वह सही साबित नहीं हो रहा.
अस्थाई मान्यता प्राप्त स्कूलों मे रजिस्टर्ड दो लाख बच्चों के भविष्य पर संकट मड़राता हुआ. अभी तक एक्सटेंशन का कोई प्रावधान नहीं है. दिल्ली में सभी सरकारी स्कूलों को सीबीएसई से संबंधित किया जा रहा है ऐसे में सभी प्राइवेट स्कूल के संचालकों ने अपने हकों के लिए एकजुटता के साथ आंदोलन करेंगे.
भिवानी प्रधान सतीश धवन ने पदाधिकारियों का स्वागत करते हुए कहा, सरकार के समक्ष अपनी मांगे रखें. उन्होंने कहा कि नियम 134A के तहत निजी विद्यालयों के 500 करोड़ अभी भी बकाया है जिसका अभी तक आबंटन नहीं किया गया है शीघ्र ही इसका निपटान होना चाहिए.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!