एक पेड़ पर लगते हैं 40 तरह के फल, ट्री ऑफ 40 बना दुनिया भर में चर्चा का विषय

नई दिल्ली ।  40 पेड़ों पर एक तरह के फल लगाए जा सकते हैं,  परंतु यदि एक ही पेड़ पर 40 अलग-अलग फल उगना आश्चर्य की बात है. बता दें कि कृषि के क्षेत्र में आने वाली नई तकनीकों के कारण यह ट्री ऑफ 40 के रूप में संभव हो पाया है. इस वृक्ष की कीमत किसी भी व्यक्ति को हैरानी में डाल सकती है. बता दें कि विश्व में ट्री ऑफ 40 नामक यह पेड़ चर्चा का विषय बना हुआ है, हमने अक्सर यही देखा है कि एक पौधे से कृषि की आधुनिक तकनीकों की सहायता से दो से तीन तरह के अलग रंग रूप वाले फूल पोषित हो सकते हैं. इस पेड़ की खूबी मानव मस्तिष्क के विचार की उपज है.

यह भी पढ़े -  CBSE बोर्ड ने खत्म किया छात्रों का इंतजार, 10वीं- 12वीं की वार्षिक परीक्षा की डेटशीट हुई जारी

tree

एक ही पेड़ पर लगते हैं बादाम,चैरी, आड़ू आदि 40 तरह के फल

अमेरिका के सेराक्यूज विश्वविद्यालय के विजुअल आर्ट्स के प्रोफेसर सेम वान एकेन का विचार ही इस अनूठे वृक्ष का आधार है. उन्होंने ग्राफ्टिंग नामक तकनीक का सहारा लेकर यह कारनामा कर दिखाया. इस पेड़ को पल्लवित होने में लगभग 9 वर्ष का समय लगा है. बता दे की ग्राफ्टिंग तकनीक में पौधारोपण की अलहदा प्रक्रिया का प्रयोग किया जाता है. पेड़ की एक टहनी को कली समेत अलग कर दिया जाता है. शीत ऋतु के दौरान इसे मुख्य पेड़ में छेद करके रोपा जाता है. प्रोफेसर सैम ने 2008 में इस तकनीक की मदद से ट्री ऑफ़ 40 पर काम करना शुरू किया था.

यह भी पढ़े -  दिल्ली विस चुनाव के लिए AAP ने घोषित किए 11 प्रत्याशी, बीजेपी- कांग्रेस छोड़कर आए नेताओं को प्राथमिकता

इस पेड़ पर बादाम,खुबानी, चेरी आड़ू जैसे 40 फल एक साथ लगते हैं. इसकी कीमत ₹19लाख के आस पास है. प्रोफेसर सैम ने खेती-बाड़ी में विशेष दिलचस्पी के कारण यह करिश्मा कर दिखाया. इस पेड़ पर तरह-तरह के रंग बिरंगे फल एक साथ लगते हैं जिसकी वजह से इसकी सुंदरता और भी बढ़ गई. 2008 से पहले यह बगीचा न्यूयॉर्क राज्य कृषि प्रयोगशाला का हुआ करता था, बाद में इसे लीज पर ले लिया गया. इसमें फलों के दुर्लभ प्रजातिया थी. वही इसके अलावा बेर और खुबानी जैसे फलों के करीब 200 पौधे हुआ करते थे. परंतु फंड की कमी की वजह से यह बाग  बंद होने वाला था, परंतु प्रोफेसर सेम का ध्यान जब इस बात पर गया तो उन्होंने बंद होते हुए बगीचे को एक उम्मीद दे डाली. आज उनकी यही मेहनत ट्री ऑफ 40के नाम से दुनिया के सामने हैं.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit