मॉनसून अपडेट: हरियाणा में करवट लेगा मौसम, 18 से 21 सितंबर के बीच बारिश का अलर्ट जारी

हिसार | हरियाणा राज्य का मौसम बीते कई दिनों से परिवर्तनशील बना हुआ है. इस दौरान राज्य के कई जिलों में बारिश देखने को मिली. मानसून अभी भी प्रदेश के अधिकतर इलाकों में सक्रिय है. मौसम विभाग की ओर से आगामी दिनों में राज्य के मौसम को लेकर अपडेट जारी किया गया है.

barish

हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय हिसार के कृषि मौसम विज्ञान विभाग अध्यक्ष डॉ. मदन खिचड़ द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक, बंगाल की खाड़ी में एक और कम दबाब के क्षेत्र बनने के साथ-साथ अरब सागर से भी नमी वाली हवाएँ आने की संभावना से हरियाणा राज्य में मौसम 21 सितम्बर तक आमतौर पर परिवर्तनशील रहने व अगले तीन-चार दिनों में उत्तर व दक्षिण हरियाणा में कहीं-कहीं तथा पश्चिमी हरियाणा में कुछ एक स्थानों पर हल्की बारिश परन्तु 18 सितम्बर से 21 सितम्बर के बीच राज्य के ज्यादातर क्षेत्रों में हवायों व गरज-चमक के साथ बारिश होने की संभावना है. इस दौरान कुछ एक स्थानों पर तेज बारिश भी संभावित है.

यह भी पढ़े -  दिल्ली- NCR में 2 दिन बरसात का अलर्ट जारी, कड़ाके की सर्दी के लिए हो जाए तैयार

कृषि मौसम विज्ञान विभाग की ओर से जारी मौसम पूर्वानुमान रिपोर्ट में इस बात की भी जानकारी दी गई है कि बंगाल की खाड़ी में बने एक कम दबाब के क्षेत्र व साथ में राजस्थान के ऊपर एक साइक्लोनिक सर्कुलेशन बनने तथा टर्फ रेखा दक्षिण में आने से मॉनसूनी हवायों की सक्रियता बढ़ने से हरियाणा राज्य में पिछले एक सप्ताह से बीच-बीच में ज्यादातर स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश दर्ज की गई. हरियाणा राज्य में 1 जून से 14 सितम्बर तक भारत मौसम विज्ञान विभाग के आंकडो के अनुसार 505.7 मिलीमीटर बारिश दर्ज हुई है जो सामान्य बारिश (418.8 मिलीमीटर) से 21 प्रतिशत अधिक हुई है.

यह भी पढ़े -  Weather Update: हरियाणा के इन चार जिलों में कोहरे का अलर्ट जारी, आज से होगा मौसम में बदलाव; लुढ़केगा पारा

जानकारी के लिए बता दें कि इस साल मॉनसून ने हरियाणा प्रदेश में कई सालों का रिकॉर्ड तोड़ा है. प्रदेश में 2010 के बाद 11 साल में सबसे अच्छा मानसून सीजन रहा है. प्रदेश में मॉनसून ने 13 जून को दस्तक दी थी. 1 जून से शुरू हुए मॉनसून सीजन में 13 सितंबर तक 501.9 मिमी. बारिश रिकॉर्ड की गई है, जो सामान्य से 22% ज्यादा है. सितंबर में भी अब तक 113.3 मिमी. बारिश हो चुकी है, जो सामान्य से 124% ज्यादा है. मानसून की जबरदस्त बारिश में प्रदेश के लोगों को गर्मी से राहत दिलाने का काम किया. वहीं दूसरी ओर, भारी बारिश के कारण जलभराव के कारण लोगों को कई तरह की समस्याओं का सामना भी करना पड़ा.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit