चंडीगढ़ | लंबे समय से चली आ रही कोरोना महामारी के इस दौर में राष्ट्रीय अपराध रिकॉर्ड ब्यूरो (NCRB) ने अपनी रिपोर्ट जारी की है. रिपोर्ट के जरिए एनसीआरबी ने साल 2020 में भारत के सभी प्रदेशों और केंद्र शासित प्रदेशों में दर्ज हुए अपराधिक आंकड़े पेश किए. NCRB 2020 की रिपोर्ट कई मायनों में खास है और कई बड़े खुलासे भी हुए हैं.
गृह मंत्रालय के दिशा-निर्देश में काम करने वाली राष्ट्रीय अपराध रिकॉर्ड ब्यूरो (NCRB) ने अपनी 2020 की रिपोर्ट जारी की है. रिपोर्ट के मुताबिक, साल 2020 में अधिकतर समय लोग अपने घरों में ही रहे लेकिन देश में अपराध के मामले 28 प्रतिशत बढ़ गए. वहीं दूसरी और अच्छी खबर यह है कि महिलाओं और बच्चों के खिलाफ क्राइम घटा है.
रिपोर्ट के अनुसार साल 2018 में 1,08,212 अपराधिक मामले दर्ज हुए थे. वहीं साल 2019 में बढ़ कर 1,11,323 हो गए थे, लेकिन साल 2020 में फिर से कुल मामले घटकर 1,03,276 हो गए. वहीं साल 2020 में 89,119 मामले ऐसे थे जिसे या तो जांच से पहले निपटा लिया गया या फिर पीड़ित ने जांच के लिए शिकायत ही नहीं दी. रिपोर्ट के मुताबिक अगर प्रदेश में कुल अपराधों की गिनती की जाए तो हरियाणा में साल 2019 में कुल 1,66,336 मामले दर्ज किए गए थे, वहीं साल 2020 में बढ़कर 1,92,395 अपराधिक मामले दर्ज हुए हैं.
महिलाओं के साथ अपराध के मामले
हरियाणा में महिलाओं के खिलाफ अपराध साल 2018 में 14,326 मामले दर्ज हुए थे. वहीं साल 2019 में बढ़कर 14,683 मामले हो गए, लेकिन कोरोना महामारी के दौरान साल 2020 में महिलाओं के साथ अपराध भी कम दर्ज हुए. रिपोर्ट के मुताबिक साल 2020 में हरियाणा में 13,000 महिलाएं किसी ना किसी अपराध का शिकार हुई हैं.
महिलाओं के साथ शोषण और अत्याचार के मामले
रिपोर्ट बताती है कि साल 2020 में 2 महिलाओं की रेप/गैंगरेप के बाद हत्या हुई है. वहीं 251 महिलाओं की दहेज विवाद में मौत हुई है. वहीं 306 मामले महिलाओं के साथ अत्याचार के दर्ज हैं. रिपोर्ट के अनुसार 360 महिलाओं के साथ यौन शोषण के मामले दर्ज किए गए और 14 महिलाओं के साथ कार्यालय में शोषण का शिकार होना पड़ा है. इसके साथ ही 204 महिलाओं की खुदकुशी की रिपोर्ट दर्ज की गई है. इस रिपोर्ट के मुताबिक साल 2020 में एक भी एसिड अटैक का मामला दर्ज नहीं किया गया है.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!