झज्जर । हरियाणा के झज्जर के गांव दुबल्धन में एक दर्दनाक हादसा हो गया. इस हादसे में बुजुर्ग दंपत्ति की मौत हो गई. बता दें कि यह हादसा उस समय हुआ जब बुजुर्ग दंपत्ति अपने प्लाट में पशुओं के लिए चारा लेने गए थे. इसी दौरान प्लाट में बने कमरे की छत एकाएक गिर गई. वह मलबे के नीचे दब गए जिसकी वजह से उनकी मौत हो गई.
हरियाणा के झज्जर में हुआ दर्दनाक हादसा
हादसे की सूचना मिलते ही परिजन और आसपास के लोग मौके पर इकट्ठा हो गए. मलबे को तुरंत हटाया गया, उन्हें बचाने का प्रयास किया गया, लेकिन तब तक उनकी मौत हो चुकी थी. बाद में इस मामले की सूचना पुलिस को दी गई. जिस पर कार्रवाई करते हुए पुलिस की टीम मौके पर पहुंची. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए नागरिक अस्पताल में भिजवा दिया.
बता दें कि मृतकों की पहचान लाल सिंह व उसकी पत्नी शकुंतला के तौर पर हुई. वह गांव दुबल धन के रहने वाले हैं, अपने घर से थोड़ी दूर प्लाट में पशुओं का चारा लेने के लिए आए थे, तभी यह हादसा हो गया. जिस कमरे में वह पशुओं के लिए चारा भर रहे थे वह काफी पुराना था, उसकी छत कच्ची होने की वजह से अचानक उन पर आ गिरी. छत के मलबे के नीचे दबने की वजह से उनकी मौके पर मौत हो गई.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!