Jio 5G Phone: रिलायन्स जियो देगी 2500 से 5000 में 5जी स्मार्टफोन, जानिए फीचर

नई दिल्ली | पैसों के अभाव के चलते 2G या 3G नेटवर्क का इस्तेमाल करने वाले ग्राहकों के लिए एक अच्छी खबर है क्योंकि उन्हें अब 5000₹ में 5G स्मार्टफोन (Jio 5G Phone) देने की तैयारी की जा रही है. रिलायंस जियो के एक अधिकारी ने बताया कि जियो टेलिकॉम कम्पनी 5000 तक का एक स्मार्टफोन बाजार में उतारने की योजना बना रही है जिसको बाद में 2500 से 3000 तक प्रत्येक यूनिट कर दिया जाएगा.

रिलायंस जियो ने ऐसे लोगों को, जो अभी 2G फोन इस्तेमाल कर रहे हैं उनके लिए इस दाम में 5G स्माटफोन लाने की तैयारी करदी है. हालांकि जब इस बारे में उनको ईमेल भेजा गया तो वहां से इमेल क्यूरी का कोई जवाब नहीं आया. वैसे तो अभी भारत में 5G स्मार्टफोन की कीमत 27000₹ है. इसके साथ ही, रिलायंस जियो ऐसी पहली कंपनी थी जिसने 4G स्मार्टफोन, मोबाइल यूजर्स को फ्री में उपलब्ध करवाया था क्योंकि इसके पंद्रह सौ ₹ की किस्त रिफंडेबल थी.

यह भी पढ़े -  Jio ने दिया यूजर्स को बड़ा तोहफा, लॉन्च किया 601 रूपये का नया वाउचर पैक

Jio

भारत में अभी 5जी सर्विस नेटवर्क का इस्तेमाल नहीं होता है व इसके साथ ही अभी सरकार ने टेलीकॉम कंपनियों को 5G नेटवर्क की तैयारी के लिए फील्ड ट्रायल हेतु स्पेक्ट्रम भी उपलब्ध नहीं करवाया है जिसको लेकर लम्बे समय से बातचीत चल रही है. जियो अधिकारी ने बताया कि उनका लक्ष्य भारत को इतनी तकनीकी उन्नत दुनिया मे 2जी जैसी सर्विस से मुक्त कर 5G इक्विपमेंट दिलाना है, जिससे हमारा देश तकनीक की राह पर अग्रसर होकर विकसित देशों की सूची में शूमार हो सके.

यह भी पढ़े -  Jio ने दिया यूजर्स को बड़ा तोहफा, लॉन्च किया 601 रूपये का नया वाउचर पैक

कुछ दिन पहले ही रिलायंस जियो के एमडी मुकेश अंबानी ने भी कम्पनी की 43वीं सालाना बैठक में भारत को 2G मुक्त करने की बात की थी व इसके साथ ही उन्होंने गूगल जियो प्लेटफार्म में 7.7 फीसदी हिस्सेदारी के 30737 करोड रुपए के निवेश की घोषणा करते हुए बताया था कि जियो कम्पनी जल्द ही गूगल के साथ एंड्रायड बेस्ड स्मार्टफोन फोन तैयार करेगी.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit