पंचकूला । हरियाणा के पंचकूला का मुख्य पर्यटन स्थल मोरनी की पहाड़ी है. अब यहां पर घूमने आने वाले लोगों को हेलीकॉप्टर और हवाई जहाज भी देखने को मिलेगे. ऐसे में अब मोरनी हिल्स में पर्यटकों की संख्या बढ़ेगी. बता दें कि यह हेलीकॉप्टर और हवाई जहाज मोरनी के गांव समराल के एक कारोबारी ने शौकिया तौर पर अपनी जमीन पर रखवाए है. जगदीप सिंह ने अपनी खाली जमीन पर शौक को पूरा करने के लिए हेलीकॉप्टर और हवाईजहाज खडे किए है.
पर्यटकों के लिए आकर्षण का केंद्र बने पंचकूला में हवाई जहाज और हेलीकाप्टर
बता दे कि इन दोनों हवाई जहाज और हेलीकॉप्टर को वह अंदर से रेनोवेशन करवाकर अपने निजी कार्यक्रमों के लिए प्रयोग करेंगे. यहां पर वह जन्मदिन, सालगिरह सहित त्योहारों पर अपने परिवार और दोस्तों के साथ कार्यक्रम करेंगे. बता दें कि अभी तक उन्होंने इसके व्यवसायिक प्रयोग के लिए कोई भी योजना नहीं बनाई है. जगदीप सिंह ने बताया कि यहां पर कोई भी सार्वजनिक कार्यक्रम नहीं होगा. एयरफ़ोर्स हेलीकॉप्टर यमुनानगर से और हवाई जहाज चेन्नई से लाया गया है.
करीबन 2 महीने पहले हेलीकॉप्टर एक ट्रक मे और 7 महीने पहले तीन ट्रकों में हवाई जहाज लाया गया था. पिछले 6 महीनों से इस हवाई जहाज को कारीगर जोड़ने में लगे हुए हैं. यह हवाई जहाज एक प्राइवेट एयरलाइंस का था जो कि काफी पहले बंद हो गई थी. अब यह मोरनी में आने वाले पर्यटकों के लिए आकर्षण का केंद्र बनेगा. जिसको देखने के लिए लोग यहां पहुंच रहे हैं. साथ ही स्थानीय लोग इसके अंदर जाकर फोटो भी खिंचवा रहे हैं.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!