करनाल । हरियाणा के करनाल की नगर निगम के वार्ड नम्बर 7 का उपचुनाव तीन अक्टूबर को किया जाएगा. इसके लिए नामांकन 17 सितम्बर से CEO जिला परिषद के कार्यालय में भरे जाएंगे. वहीं चुनाव मैदान में आने के लिए BJP व कांग्रेस अपने प्रत्याशियों को पार्टी सिंबल पर चुनाव लड़ाने की योजना बना रही हैं. CM सिटी से छोटा चुनाव पार्टी सिंबल पर लड़ा जा सकता है. दोनों पार्टियों की तरफ से अभी तक उम्मीदवार तय नहीं किए गए हैं. दोनों ही बिंदुओं पर चर्चा कर जल्द ही घोषणा संभव है.
उपायुक्त निशांत यादव ने बताया कि हरियाणा चुनाव आयोग के निर्देशानुसार चुनाव कराए जा रहे हैं, जिसके लिए सभी तैयारियां भी पूरी कर ली गई हैं. चुनाव के दौरान कोरोना नियमों का सख्ती से पालन कराया जाएगा. जिला परिषद के CEO गगनदीप सिंह को रिटर्निंग अधिकारी बनाया गया है.
कोरोना काल में हुई थी MC की मौत
शहर के वार्ड न. 7 के पार्षद सुदर्शन कालड़ा को मई में कोरोना संक्रमण हो गया था. कुछ दिन के बाद वे इससे ठीक हुए थे तो सिर में दर्द रहने लगा था. इसके बाद से उन्हें मोहाली के फोर्टिस में ले जाया गया था जहां पर डॉक्टरों ने उन्हें डायग्नोज में ब्लैक फंगस की बीमारी बताई. इलाज के दौरान उनकी मई में मौत हो गई थी.
जानिए चुनाव प्रक्रिया
चुनाव के लिए नामांकन पत्र 17 सितंबर से लेकर के 22 सितंबर तक भरे जाएंगे. नामांकन भरने का टाइम सुबह 11 बजे से दोपहर 3 बजे तक ही रहेगा. 19 सितंबर को रविवार होने के कारण छुट्टी रहेगी. नामांकन पत्र CEO जिला परिषद के कार्यालय में लिए जाएंगे. 24 सितंबर को सुबह 11:30 बजे से नामांकनों की जांच की जाएगी. 25 सितंबर को सुबह 11 बजे से सायं 3 बजे तक नामांकन वापस लिए जा सकेंगे. मतदान 3 अक्टूबर को सुबह 8 बजे से सायं 4:30 बजे तक करवाया जाएगा. मतदान के तुरंत बाद मतगणना होगी.
अधिकारी करवाएंगे चुनाव
उपचुनाव के लिए जिला परिषद के CEO गगनदीप सिंह को रिटर्निंग अधिकारी के तौर पर बनाया गया है. नायब तहसीलदार निसिंग रामकुमार को सहायक रिटर्निंग अधिकारी के तौर पर रखा गया है. सचिव नगर निगम बल सिंह को हेल्पिंग अफसर बनाया गया है.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!