हरियाणा में पंचायती, जिला व ब्लाक समिति चुनावों को लेकर बयान जारी, जाने कब होंगे चुनाव

पंचकूला | हरियाणा में इस साल के अंत में सरपंचों, पंचों व जिला पार्षदों का कार्यकाल खत्म होने जा रहा है जिसके चलते अभी चुनाव आयोग द्वारा यहां इलेक्शन करवाने की तैयारी की जा रही है. राज्य चुुुनाव आयोग के मुताबिक, 15 फरवरी 2021 तक तीसरे चरण के चुनाव संपन्न करवा लिए जाएंगे. चुनाव आयोग द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक सरपंचों, ब्लॉक समिति और जिला पार्षदों के चुनाव में पारदर्शिता लाने हेतु वोटिंग कार्य ईवीएम मशीन के माध्यम से करवाया जाएगा जबकि पंचों का चुनाव बैलट पेपर के माध्यम से होगा.

यह भी पढ़े -  चौटाला परिवार के करीबी पाकिस्तानी सांसद ने हरियाणा में मनाया दिवाली का त्यौहार, पूर्व सीएम ने बताया खून का रिश्ता

Election Vote

पंचायती राज व्यवस्था के तीसरे चरण का चुनाव ग्रामीण इलाकों के लिए काफी महत्वपूर्ण है क्योंकि उनके विकास कार्यों का जिम्मा इसी व्यवस्था पर होता है इसलिए इनमें कानून एवं लोक व्यवस्था को बनाए रखना आवश्यक है, जिसके लिए राज्य चुनाव आयोग ने अधिकारियों को दिशानिर्देश जारी कर दिए हैं. इसके साथ ही, मतदान सूची तैयार करने की भी योजना पूरी हो चुकी है जिसका अंतिम प्रकाशन अगले महीने हो जाएगा.

यह भी पढ़े -  हरियाणा के मुख्यमंत्री ने कांग्रेसी सांसद का उड़ाया मजाक, सरकारी डूम कहकर लिए चटकारे

अतः प्रदेश में पंचायती चुनावों की तैयारियां शुरू हो चुकी हैं. आयोग द्वारा चुनाव को पारदर्शिता एवं लोकव्यवस्था बनाये रखते हुए पूरा करवाना है इसलिए ईवीएम मशीनों की चेकिंग प्रक्रिया भी शुरू हो चुकी है. परंतु चूंकि पंचों का चुनाव बैलेट पेपर के माध्यम से होना है, इसलिए उस हेतु भी दिशा- निर्देश जारी कर दिए गए हैं.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit