हिसार । क्या जिले में कोरोना की संभावित तीसरी लहर ने दस्तक दे दी है. बता दें कि हिसार जिले में शुक्रवार को तीन संक्रमित केस सामने आएं हैं. तीनों मामलों में बड़ी बात यह है कि तीनों ही स्कूल के छात्र हैं, जिनकी आयु 15 वर्ष या इससे कम है. जो तीन छात्र कोरोना संक्रमित मिलें है उनमें हिसार कैंट क्षेत्र निवासी 6 वर्षीय व 9 वर्षीय छात्र के अलावा सूरेवाला निवासी 15 वर्षीय एक छात्र भी शामिल हैं. स्कूली बच्चों के कोरोना संक्रमित मिलते ही स्वास्थ्य विभाग में भी हड़कंप मच गया और विभाग ने सतर्कता दिखाते हुए इन छात्रों के सम्पर्क में आने वाले अन्यों के सैंपल लेने का फैसला किया है ताकि और बच्चे कोरोना संक्रमित होने से बच सकें.
इन छात्रों के कोरोना संक्रमित मिलने के बाद अब हिसार में एक्टिव केसों की संख्या बढ़कर 7 हों गई है. उधर स्वास्थ्य विभाग ने जिलें में वैक्सीनेशन अभियान में तेजी लाने को कहा गया है और डिप्टी सिविल सर्जन डॉ तरुण ने लोगों से अपील की है कि वे स्वास्थ्य विभाग द्वारा जिले के विभिन्न शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में चलाएं जा रहें वैक्सीनेशन अभियान के तहत अपने व अपने परिजनों को कोरोना वैक्सीन जरुर लगवाएं. वैक्सीन ही इस महामारी से बचाव का एकमात्र विकल्प है.
हरियाणा में 93 एक्टिव केस
शुक्रवार को प्रदेश में कोरोना के 8 नए केस सामने आएं हैं और 12 लोगों ने कोरोना संक्रमण को मात दी है. इनमें हिसार में तीन, गुरुग्राम में तीन व फरीदाबाद से दो केस सामने आएं हैं. हरियाणा में कोरोना के अब तक कुल 770705 केस मिल चुके हैं जिनमें से 760574 लोगों ने कोरोना से जंग जीतने में कामयाबी हासिल की है. वहीं 9808 लोगों ने इस महामारी से अपनी जान गंवाई है.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!