रोहतक में बदमाशों ने दिया वारदात को अंजाम, 4 मिनट में लूट ली ज्वैलरी की दुकान 

रोहतक । हरियाणा के रोहतक के आर्य नगर से एक लूट का मामला सामने आया है. जहां दिनदहाड़े हथियारबंद बदमाशों ने एक ज्वैलरी की दुकानदन में लूट की घटना को अंजाम दे दिया. नकाबपोश 4 बदमाश एक्टिवा पर सवार होकर आए और महज़ 4 मिनट के अंदर दुकान को लूटकर ले गए. नकाबपोश 4 बदमाशों ने दुकान में काम कर रहे कारीगर के सिर पर पिस्तौल का बटन दबाकर उसे घायल कर दिया और बंदूक की नोक पर ज्वेलरी लूटकर ले गए.

Gold Rate in Haryana 7 april 2021

जब दुकानदार ने सूचना तुरंत पुलिस कंट्रोल नंबर 112 पर दी, सूचना मिलते ही आर्य नगर थाना पुलिस, CIA 1 और 2 सहित DSP मौके पर पहुंचे. पुलिस ने पीड़ित कारीगर व दुकानदार से वारदात की जानकारी ली और क्षेत्र के CCTV कैमरे खंगाले. जिस दौरान 1 कैमरे में बदमाश कैद हो गए. आर्य नगर थाना पुलिस ने पीड़ित की शिकायत के आधार पर अज्ञात बदमाशों पर लूट सहित अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कर मामले की आगामी कार्रवाई व बदमाशों की तलाश शुरू कर दी है. 

यह भी पढ़े -  अब पंचकूला से चलेगी BJP की राजनीतिक गतिविधियां, 34 सालों से रोहतक था केंद्र

कारीगर के सिर पर बट मारी पिस्टल 

कारीगर ने बताया है कि वह दोपहर करीब 3:45 बजे दुकान पर ही बैठा था. इसी दौरान नकाबपोश दो बदमाश आए और आभूषण दिखाने की बात कहने लगे. जैसे ही मैं आभूषण दिखाने के लिए खड़ा हुआ था और उसी दौरान एक बदमाश ने पिस्टल निकाली और मेरे सिर पर बट मार दी. इसके बाद से मेरी आंखों के आगे अंधेरा छा गया और मुझे गन प्वाइंट पर लेकर उन्होंने चुप रहने की बात कही. इसके बाद बदमाशों ने दुकान से आभूषण उठाकर अपनी जेब में रखने शुरू कर दिए. महज 2 या 3 मिनट के भीतर वे आभूषण उठाकर भागने लगे कि इसी दौरान दुकान में उनके दो और साथी घुस गए. उन्होंने आपस में इशारा किया और वहां से भाग निकले. बदमाशों की बोली लोकल ही थी. 

यह भी पढ़े -  अब पंचकूला से चलेगी BJP की राजनीतिक गतिविधियां, 34 सालों से रोहतक था केंद्र

पुलिस ने खंगाले CCTV कैमरे

जब पुलिस ने दुकान के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे खंगालने शुरू किए तो कैमरे में बदमाश दिख गए. वह कैमरा घटनास्थल से 200 मीटर दूर लगा हुआ था. इसमें एक एक्टिवा के पास दो बदमाश वहां खड़े दिखाई दे रहे हैं व कुछ सेकंड बाद दुकान की तरफ आए और फिर 4 मिनट बाद अपने दो अन्य साथियों के साथ भागते हुए वापस एक्टिवा की तरफ गए. 

यह भी पढ़े -  अब पंचकूला से चलेगी BJP की राजनीतिक गतिविधियां, 34 सालों से रोहतक था केंद्र

गौरतलब है आज जैसे-जैसे टेक्नोलॉजी बढ़ती जा रही है वैसे-वैसे लूट व चोरी की वारदातें भी सामने आती जा रही हैं. प्रदेश में लूट और चोरी तथा फ्रॉड धीरे-धीरे बढ़ता ही चला जा रहा है. बता दें दिल्ली में अभी एक ऐसी घटना सामने आई थी, जिसमें बदमाश गर्लफ्रेंड के लिए बीड़ी का बंडल चुराकर ले जा रहा था.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit