26 सितंबर को 465 पदों के लिए 2 लाख14 हजार 808 परीक्षार्थी देंगे SI की परीक्षा, एडमिट कार्ड हुए जारी

करनाल ।  हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग SI की लिखित परीक्षा 26 सितंबर को होने जा रही है. बता दें कि इस परीक्षा के लिए 2 लाख 14 हजार 808 परीक्षार्थियों ने आवेदन किया है. इस परीक्षा मे 465 पद है. इसकी लिखित परीक्षा 9 जिलों में करवाई जाएगी, इसके लिए परीक्षा केंद्र तैयार किए गए है. सुबह की शिफ्ट में होने वाला पेपर सुबह 9:00 बजे शुरू होगा.

यह भी पढ़े -  पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट ने HSSC पर लगाया 3 लाख का जुर्माना, महिला उम्मीदवार को नियुक्ति देने का भी आदेश

HSSC 2

9 जिलों में होगा एसआई की परीक्षा का आयोजन

बता दें कि हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग के चेयरमैन भोपाल सिंह खत्री ने बताया कि कॉन्स्टेबल महिला पदों की परीक्षा मात्र 5 जिलों में ली गई. जिसमें सफलता मिली,  इसी को देखते हुए सब इंस्पेक्टर का पेपर 9 जिलों में आयोजित करवाया जाएगा. इनमें पंचकूला, यमुनानगर, अंबाला, कुरुक्षेत्र, करनाल, महेंद्रगढ़, रेवाड़ी गुरुग्राम, फरीदाबाद को शामिल किया गया है. बता दें कि SI मेल की परीक्षा के समय में भी बदलाव किया गया है.

यह भी पढ़े -  Haryana Roadways Jobs: हरियाणा रोडवेज फतेहाबाद में आई अप्रेंटिस पदों पर भर्ती, 10वीं पास करें आवेदन

परीक्षा में विभाग की तरफ से पूरी सख्ती बरती जाएगी. एचएसएससी की तरफ से 465 पदों पर सब इंस्पेक्टर की भर्ती की जा रही है. जिनमें से 400 वैकेंसी पुरुष एसआई के लिए वह 65 हरियाणा पुलिस विभाग के ग्रुप सी की महिला एसआई के लिए है. इस भर्ती के लिए 1लाख 58 हजार 207 पुरुषों ने तथा 56 हजार 601 महिलाओं ने आवेदन किया है. परीक्षा का एडमिट कार्ड आधारित वेबसाइट से डाउनलोड होने शुरू हो चुके हैं. 26 सितंबर को इस परीक्षा का आयोजन करवाया जाएगा.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit