यमुनानगर | हरियाणा के यमुनानगर जिले से मन को विचलित कर देने वाली हादसे की खबर सामने आई है. प्राप्त जानकारी अनुसार बराड़ा निवासी दर्शन सिंह अपनी पत्नी को मानकपुर गांव से लेकर मामली गांव में एक कार्यक्रम में शिरकत करने जा रहे थे . शाम के समय जैसे ही वह चौराही गांव के पास पहुंचे तो तीव्र मोड़ पर एक तेज गति से आ रहे डंपर से दोनों की आमने-सामने की टक्कर हो गई.
टक्कर लगते ही महिला बाईक से उछलकर पास के खेत में जा गिरी जबकि युवक डंपर के नीचे आ गया और गर्दन धड़ से कटकर अलग हो गई. वहीं उसका शरीर भी सड़क से इतनी बुरी तरह से चिपक गया था कि उसे खरोंचकर निकालना पड़ा. देखते ही देखते वहां लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई और तुरंत बिलासपुर पुलिस को सूचना दी गई. हादसे के इस भयावह मंजर को देखकर वहां मौजूद हर किसी के रौंगटे खड़े हो गए. सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल महिला को अस्पताल पहुंचाया जहां उसका इलाज चल रहा है. वहीं युवक के शव को कब्जे में लेकर मोर्चरी पहुंचाया. बताया जा रहा है कि कुछ महीने पहले ही दोनों का वैवाहिक सफर शुरू हुआ था.
वहीं हादसे को अंजाम देकर डंपर चालक मौके से फरार हो गया. फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि यमुनानगर में बड़े स्तर पर खनन का काम होता है और यहां सड़कों पर खनन सामग्री से लोडिंग डंपर बड़ी तेज रफ्तार से दौड़ते हैं जिसके चलते रोजाना कही न कही हादसा होता है. हालांकि पुलिस प्रशासन लगातार हादसों पर अंकुश लगाने की कोशिश में जुटा रहता है , लेकिन फिर भी हादसे थमने का नाम नहीं ले रहे हैं.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!