पंचकुला | आप सभी जानते हैं कि HSSC ( हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग ) द्वारा हाल ही में हरियाणा पुलिस महिला कांस्टेबल भर्ती की परीक्षा करवाई गई है. यह परीक्षा 18 सितंबर को शाम की शिफ्ट और 19 सितंबर को सुबह व शाम दोनों शिफ्ट में संपूर्ण हुई. आयोग द्वारा इस परीक्षा की आंसर की जारी कर दी गई है. उम्मीदवार आयोग की आधिकारिक वेबसाइट www.hssc.gov.in पर जाकर अपनी उत्तर कुंजी देख सकते हैं. आंसर- की के माध्यम से उम्मीदवारों को अपने अंको का पता चल जाएगा. आयोग द्वारा आंसर की में वो उत्तर दिए गए होंगे जिन्हें आयोग ने सही माना है इसके माध्यम से उम्मीदवार देख सकते हैं कि उनके कितने प्रश्न ठीक है.
ऑब्जेक्शन भी करवा सकते हैं दर्ज
यदि किसी उम्मीदवार को अपने किसी प्रश्न के उत्तर को लेकर कोई भी आपत्ति है तो वह 24 सितंबर से 26 सितंबर के बीच आयोग की वेबसाइट hssc.gov.in पर जाकर अपना ऑब्जेक्शन दर्ज करवा सकता है.
आयोग द्वारा यह जानकारी दी गई है कि जो भी उम्मीदवार अपनी आपत्ति दर्ज करवाना चाहता है वह पोस्ट का नाम, विज्ञापन संख्या, कैटेगरी नंबर, परीक्षा की तिथि, सेट कोड, शिफ्ट सेशन व प्रश्न संख्या की जानकारी अवश्य दें.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!