आज हरियाणा के CM खट्टर ‘समर्पण’ कार्यक्रम के पोर्टल का करेंगे शुभारंभ, जानिए आप भी 

चंडीगढ़ । दूसरों की सेवा के लिए स्वयं को समर्पित करने की भावना पैदा करने के लिए, हरियाणा सरकार ने राज्य में एक स्वयंसेवी कार्यक्रम – समर्पण शुरू करने का निर्णय लिया है. मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर 25 सितंबर को इस कार्यक्रम के पोर्टल का शुभारंभ करेंगे. वे इस अवसर पर विदेश सहयोग विभाग की वेबसाइट www.fcd.haryana.gov.in और हुनर ​​ऐप का भी शुभारंभ करेंगे.

यह भी पढ़े -  हरियाणा में जनगणना तक नहीं बन पाएंगे नए जिले, प्रशासनिक सीमाओं में बदलाव पर लगी रोक

Webp.net compress image 11

एक सरकारी प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए कहा है कि इस समर्पण कार्यक्रम के लागू होने से समाज के प्रति समर्पण की भावना पैदा होगी और लोग निस्वार्थ भाव से समाज की सेवा के लिए आगे आएंगे. CM खट्टर का कहना है कि ‘समर्पण’ योजना के तहत मुख्य जोर सामाजिक क्षेत्र पर करना है. इसके दृष्टिगत उन्होंने इस योजना में सामाजिक क्षेत्र के बिंदुओं पर विशेष जोर देने के लिए कहा है.

यह भी पढ़े -  हरियाणा कांग्रेस ने फिर उठाया EVM हैकिंग का मुद्दा, 14 सीटों पर गड़बड़ी के सबूत लेकर पहुंची हाईकोर्ट

पंजीकरण के दौरान बहुत से ऐसे लोग भी सामने आएंगे, जो अच्छे ट्रेनर हो सकते हैं. ऐसे लोगों को नैतिक और सैद्धांतिक प्रशिक्षण देने के काम में लगाएंगे तो योजना के उद्देश्य में और अधिक सफल होंगे. वॉलंटियर की सेवाएं शिक्षा, खेल, कौशल विकास, किसान एवं कृषि, पर्यावरण, सामाजिक ऑडिट, सरकारी योजनाओं में भागीदारी, सामान्य प्रशासन और स्वास्थ्य आदि क्षेत्रों में ली जाएंगी. 

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit