चंडीगढ़ । कृषि कानूनों के विरोध में अभय चौटाला के इस्तीफे के बाद खाली हुई ऐलनाबाद सीट पर उपचुनाव की घोषणा हो गई है. हरियाणा की ऐलनाबाद सीट पर उपचुनाव 30 अक्टूबर को होगा और 2 नवंबर को नतीजा आएगा. ऐलनाबाद उपचुनाव के लिए 8 अक्टूबर को नॉमिनेशन,11 अक्टूबर को स्क्रूटनी ,13 अक्टूबर को नाम वापिस और 30 अक्टूबर को चुनाव होगा. 2 नवंबर को वोटों की गिनती होगी और नतीजा घोषित किया जाएगा.
बता दें कि इनेलो के प्रधान महासचिव अभय चौटाला ने तीनों कृषि कानूनों के विरोध में ऐलनाबाद विधानसभा सीट से इस्तीफा दे दिया था. नियम अनुसार छः महीने में उपचुनाव करवाना होता है लेकिन कोरोना की दूसरी लहर के चलते उपचुनाव करवाने में देरी हुई है.
उपचुनाव की घोषणा के साथ ही हरियाणा में एक बार फिर चुनावी बिगुल बज गया है। इस सीट पर इनेलो और भाजपा- जजपा गठबंधन के साझी उम्मीदवार के बीच कड़ा मुकाबला होने की उम्मीद है. दोनों पार्टियों उपचुनाव जीतने के लिए पुरा दम लगाएंगी. हालांकि कांग्रेस पार्टी को इस उपचुनाव के लिए कम नहीं आंका जा रहा है और वो भी इस उपचुनाव को जीतने का पुरा प्रयत्न करेगी.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!