पानी की समस्या से शहरवासी परेशान, 1 दिन छोड़ कर दी जा रही है सप्लाई

हिसार | जिले के सेक्टर और मोहल्लों में रहने वाले लोगों को पानी की समस्या का सामना करना पड़ रहा है. यह समस्या नहर बंदी की वजह से आ रही है. जल घरों में भी पानी की मात्रा कम हो गई है जिसकी वजह से दिक्क़ते और ज्यादा बढ़ गई हैं. फिर भी हुड्डा ने सेक्टरों में पानी की सप्लाई का समय आधा घंटा बढ़ा दिया है. हिसार पार्षद अमित ग्रोवर और बीजेपी के नेता जितेंद्र श्योराण, दोनों ने अलग-अलग जाकर हुड्डा के कार्यकारी अभियंता से भेंट की व इस मामले के बारे में चर्चा की.

Hisar Nagar Nigam

पानी के टैंकर उपलब्ध कराने की मांग

पार्षद अमित ग्रोवर ने बताया है कि सेक्टर 16-17 और सेक्टर 9-11 में लोगों की पानी की सप्लाई का समय बढ़ाने की मांग पर ही अधिकारियों ने सप्लाई का समय आधा घंटा बढ़ा दिया है. साथ ही हिसार संघर्ष समिति के प्रधान एवं बीजेपी नेता जितेंद्र श्योराण ने सेक्टर में फैली पानी की कमी के सम्बंध मे सोमवार को ही हुड्डा के एक्सईएन पवन वर्मा से भेंट की. भेंट में उन्होंने एक्सईएन के सामने पानी की समस्या के मुद्दे को रखा. साथ ही सेक्टरों में समय पर पानी की सप्लाई न आने पर रोष जताते हुए सेक्टर वासियों की तरफ से सेक्टरों में पानी का टैंकर भिजवाने की गुहार लगाई.

1 दिन छोड़ कर दी जा रही सप्लाई

सेक्टर वासियों ने कहा कि सेक्टर 13 में रविवार को सिर्फ 40 मिनट ही पानी की सप्लाई दी गई है और सोमवार को केवल 1 घंटे की सप्लाई आई थी जबकि विभाग द्वारा डेढ़ घंटा पानी की सप्लाई देने का समय निर्धारित किया हुआ है. सेक्टर 16-17 में तो 1 दिन छोड़कर पानी की सप्लाई दी जा रही है. पानी का प्रेशर बिल्कुल भी नहीं है जिससे नाम मात्र पानी ही आ रहा है.

पानी सप्लाई की नई समय सारणी

  • सेक्टर 13 में सुबह 6:00 बजे से 7:30 बजे तक
  • सेक्टर 16-17 में सुबह 4:00 बजे से 8:00 बजे तक
  • सेक्टर 9-11 में सुबह 8:00 बजे से 12:00 बजे तक

शहरवासियों को दिया आश्वासन

इन सभी समस्याओं को सुनकर हुड्डा के कार्यकारी अभियंता पवन वर्मा ने आश्वासन देते हुए कहा कि सभी शहर वासियों के लिए वाटर टैंकर का इंतजाम किया जाएगा. हुडा के सेक्टरों में पानी की सप्लाई के जो कनेक्शन लगे हुए हैं उनके स्थान पर समर्सिबल का पानी इस्तेमाल करें, जितना हो सके उतना पानी बचाने की कोशिश करें और विभाग का सहयोग करें. उन्होंने कहा कि डाबड़ा माइनर में पानी नहीं आ रहा है इसकी वजह से समस्या थोड़ी बढ़ गई है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit