चंडीगढ़ | हरियाणा सरकार ने राज्य में कोरोना के अच्छे होते हालातों के बीच स्कूलों को खोलने का फैसला लिया. अब बोर्ड द्वारा से पहली से लेकर 12वीं तक की कक्षाओं के स्टूडेंट असस्मैंट टेस्ट को लेकर शेड्यूल जारी किया गया है. हरियाणा शिक्षा विभाग की ओर से जारी सूचना के मुताबिक, अक्टूबर महीने में तीसरी से लेकर बारहवीं कक्षा के विद्यार्थियों का सेट पार्ट 2 (स्टूडेंट असस्मैंट टेस्ट) का आयोजन किया जाएगा. जिसके लिए डेटशीट और पूरा शेड्यूल जारी कर दिया गया है. खास बात यह है कि तीसरी से लेकर आठवीं कक्षा तक के विद्यार्थी का टेस्ट ऑनलाइन अवसर ऐप के माध्यम से लिया जाएगा और नवीं से लेकर बारहवीं कक्षा के बच्चों को ऑफलाइन टेस्ट देना होगा.
ऑनलाइन टेस्ट को लेकर शिक्षा विभाग ने सूचना जारी की है कि तीसरी से आठवीं कक्षा के बच्चों के टेस्ट अवसर ऐप पर ऑनलाइन होंगे. जिस दिन जिस कक्षा के बच्चे का टेस्ट होगा, उस दिन 24 घंटे के लिए ऐप खुला होगा. बच्चा अपनी सुविधा अनुसार किसी भी समय टेस्ट दे सकता है. जो सुबह 5:00 बजे से अगले दिन सुबह 5:00 बजे तक खुला रहेगा. शिक्षक सेट परीक्षा में सभी बच्चों की भागीदारी सुनिश्चित करेंगे. ऑनलाइन टेस्ट देते हुए किसी भी प्रकार की दिक्कत को संबंधित शिक्षक दूर करेंगे. निदेशालय ने कहा है कि इस दौरान अवसर पर जारी रहने वाली अन्य गतिविधियां बंद रहेगी.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!