22 अक्टूबर को होगा रेलवे का चक्का जाम, निजीकरण का किया जाएगा पुरजोर विरोध

रोहतक | नॉर्थन रेलवे मेंस यूनियन ने बीजेपी सरकार पर निजी करण का आरोप लगाया है. यूनियन ने 22 अक्टूबर 2020 को रेलवे का चक्का जाम करने का फैसला लिया है. इसके साथ ही 20 अक्टूबर 2020 को बोनस डे मनाने व साथ ही विरोध प्रदर्शन करने की भी घोषणा की है. सोमवार को रोहतक शाखा परिषद की बैठक रेलवे स्टेशन पर हुई. इस बैठक में रोहतक शाखा का त्रिवार्षिक डेलीगेट अधिवेशन भी हुआ.

Railway Station

बैठक में दिल्ली मंडल के मंत्री अनूप शर्मा जी ने बताया है कि वर्तमान सरकार ने एक के बाद एक रेल कर्मियों से उनके हक छीने है और अब सरकार उत्पादकता पर आधारित बोनस भी छीनने जा रही है. उन्होंने कहा कि बोनस कर्मियों का हक है व सरकार इसे छीन नहीं सकती. इस बैठक में वर्तमान सरकार द्वारा निजीकरण करने व रेल कर्मियों को बोनस दिलवाने की मांग को लेकर आंदोलन करने की भी घोषणा की गई है.

इन इन पदों पर हुई नियुक्ति

बैठक में सर्वसम्मति से जगत सिंह ढांडा को शाखा का अध्यक्ष, सुरेंद्र सैनी को सचिव, संदीप कुमार, पवन कुमार राजेश कुमार अनेजा, B S मीणा को सहसचिव, वीरेंद्र कुमार, P P शर्मा, यशपाल मीणा, प्रीति को सह उपाध्यक्ष, योगेश वर्मा को शाखा कोषाध्यक्ष व राजेराम शर्मा, रविंद्र कुमार, सुजीत कुमार को CCM के पद पर नियुक्त किया गया है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit