चंडीगढ़ । हरियाणा के लोगों को अधिक से अधिक सुरक्षित करने के लिए हरियाणा सरकार एक नई योजना लेकर आई है. इसमें मंदिरों के बाहर टीके लगाए जाएंगे और मंदिर में भगवान के दर्शन करने से पहले श्रद्धालुओं को टीकाकरण करवाना होगा. खासकर नवरात्रा के समय मंदिर के बाहर टीकाकरण कैंप लगाने का सीएमओ को निर्देश दिया गया है और इसके अलावा गुरुद्वारा, चर्च के बाहर भी टीकाकरण केंद्र लगाए जाएंगे.
स्वास्थ्य विभाग ने यह फैसला मेवात में मस्जिदों के बाहर टीकाकरण केंद्र स्थापित करने के बाद से मिले परिणामों के आधार पर लिया है. शुरू से ही मेवात टीकाकरण में पीछे चल रहा है, कुछ दिन पहले विभाग ने मस्जिदों के बाहर टीका केंद्र शुरू किए हैं, एका एक रोजाना सात से 8 हजार लोगों का टीककरण शुरू हो गया है. जबकि इससे पहले, रोजाना 4 से 5 हजार लोगों को ही टीके लगते थे.
हरियाणा के स्वास्थ्य विभाग का मानना है कि त्योहारी सीजन में सभी धर्मों के लोग अपने अपने इष्ट देवता की पूजा के लिए धार्मिक स्थलों में जाते हैं. इसलिए टीकाकरण को बढ़ावा देने को यह अच्छा अवसर हो सकता है. इस समय प्रदेश में 2.26 करोड़ लोगों का टीकाकरण हो चुका है. इनमें से 1.64 करोड़ ने पहली और 62 लाख लोगों ने कोरोना टीके की दोनों खुराक ली हैं. इनमें से भी 1.24 करोड़ पुरुषों और करीब एक करोड़ महिलाओं ने टीकाकरण कराया है.
स्वास्थ्य विभाग का लक्ष्य है कि अगले माह में 40 लाख लोगों को कोरोना की दूसरी खुराक दी जाए, ताकि दोनों खुराक वालों की संख्या को एक करोड़ तक पहुंचाया जा सके. धार्मिक स्थलों के बाहर टीकाकरण केंद्रों की संख्या और बढ़ाई जाएगी. साथ ही तीन दिन तक मेगा ड्राइव भी चलाया जाएगा. -प्रभजोत सिंह, एमडी, एनएचएम.
सभी सीएमओ को निर्देश दिया है कि त्योहारी सीजन को देखते हुए पूरी तैयारी रखें. जनता से अपील है कि पहली कोशिश तो ये करें कि अपने घर को ही मंदिर मानें और घर पर ही पूजा करें. टीकाकरण को बढ़ावा देने को लेकर इस बार मंदिरों के बाहर टीकाकरण केंद्र स्थापित किए जाएंगे. -डॉ. वीना सिंह, महानिदेशक, स्वास्थ्य विभाग
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!