दिल्ली में बिजली की नई दरें घोषित, कोरोना काल में उपभोक्ताओं को बड़ी राहत

दिल्ली । दिल्ली विधुत विनियामक आयोग (डीईआरसी) ने साल 2021-22 के लिए बिजली की दरें घोषित की है. बिजली की दरों में किसी भी तरह की बढ़ोतरी नहीं की गई है. रेगुलेटरी असेट के नाम पर उपभोक्ताओं से इस साल भी बिजली बिल का 8% ही वसूला जाएगा. आयोग ने बिजली बिल की कीमतों में बढ़ोतरी न करके कोरोना काल में उपभोक्ताओं को बड़ी राहत प्रदान की है.

यह भी पढ़े -  दिल्ली से UP के लोनी बार्डर की दूरी मात्र 20 मिनट में होगी पूरी, न्यू ईयर पर मिलेगी नए एक्सप्रेसवे की सौगात

arvind kejriwal

डीईआरसी ने बिना किसी बढ़ोतरी के जारी किए गए नए टैरिफ की घोषणा करते हुए कहा कि उसे ऐसा करने की कोई कारण नजर नहीं आया. हालांकि डीईआरसी ने एक अक्टूबर से पेंशन अधिभार को 5% से बढ़ाकर 7% कर दिया है. इसके बाद बिजली दरों में मामूली वृद्धि देखने को मिल सकती है. वहीं इस बारे में सीएम अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली के लोगों को बधाई देते हुए कहा है कि राजधानी में लगातार सातवें साल भी बिजली दरों में बढ़ोतरी नहीं की गई है. पेट्रोल-डीजल की आसमान छूती कीमतों और खाद्य पदार्थों की महंगाई से जूझ रहे लोग बिजली दरों की वृद्धि के बिल्कुल भी पक्ष में नहीं थे.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit