चंडीगढ़ । हरियाणा की मनोहर लाल खट्टर सरकार ने एक शानदार पहल की है. जिसमें स्कूली छात्रों के लिए ‘फर्स्ट ऐड बॉक्स’ स्थापित किए गए हैं. इस बॉक्स में दवाइयां होंगी, ताकि छात्रों को कोई भी चोट लगने पर यानी एक तरीके से कोई भी परेशानी होने पर दवाई खिलाई जा सकेगी.
CMO हरियाणा ने ट्वीट कर यह जानकारी दी है कि, हरियाणा सरकार ने प्रदेश के 14 हज़ार 386 सरकारी स्कूलों में पढ़ रहे करीब 24 लाख विद्यार्थियों के प्राथमिक उपचार के लिए लगभग 3 करोड़ की राशि से ‘फर्स्ट-ऐड बॉक्स’ स्थापित करने की तैयारी शुरू कर दी है. किट में निर्धारित 24 दवाओं को रखा जाएगा. गौरतलब है इस बॉक्स में 24 दवाओं को रखा जाएगा. सरकार ने 3 करोड़ की राशि खर्च की है.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!