पंचकुला । हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग द्वारा Advt. No. 03/2021 Cat No. 02 पुलिस सब इंस्पेक्टर महिला की परीक्षा 26 सितंबर 2021 को इवनिंग सत्र में आयोजित करवाई गई थी. कुल 65 पदों पर महिला सब इंस्पेक्टर भर्तियां की जाएंगी. आयोग द्वारा इस परीक्षा की आंसर की अपलोड कर दी गई है. उम्मीदवार अपने उत्तर कुंजी हरियाणा स्टाफ सिलेक्शन कमीशन की आधिकारिक वेबसाइट www.hssc.gov.in पर जाकर देख सकते हैं. इस आंसर की के माध्यम से अभ्यर्थियों को पता चल जाएगा कि आयोग ने प्रश्नों के लिए किस उत्तर को सही माना है. तथा अभ्यार्थी अपने अंक देख सकते हैं. यदि उम्मीदवार को किसी प्रश्न के उत्तर को लेकर कोई आपत्ति है तो वह इसके प्रति अपनी आपत्ति भी दर्ज करा सकता है.
आपत्ति दर्ज कराने की तिथि
जिन उम्मीदवारों को किसी उत्तर को लेकर आपत्ति है वह 3 अक्टूबर 2021 से 5 अक्टूबर 2021 5:00 बजे के बीच अपनी आपत्ति दर्ज करा सकते हैं. इसके बाद कोई भी आपत्ति आयोग द्वारा स्वीकार नहीं की जाएगी. उम्मीदवारों से निवेदन है की आपत्ति के साथ वह पोस्ट का नाम, विज्ञापन नंबर,केटेगरी नंबर, परीक्षा की तिथि, सेट, कोड,शिफ्ट और प्रश्न संख्या अवश्य लिखें. अन्यथा आपत्ति को दर्ज नहीं किया जाएगा. आपत्तियों को आयोग द्वारा देखा जाएगा तथा अंतिम फैसला आयोग द्वारा ही लिया जाएगा तथा उसके अनुसार अगर कोई बदलाव करना होगा तो कर दिया जाएगा. अभ्यर्थियों से निवेदन है कि और अधिक अपडेट पाने के लिए HSSC की आधिकारिक वेबसाइट को चेक करते रहें.