नई दिल्ली । केन्द्र सरकार के खिलाफ तीनों कृषि कानूनों को लेकर आंदोलन कर रहे किसान संगठनों ने अब एक और बड़ा ऐलान कर दिया है. किसान नेता राकेश टिकैत ने बड़ा ऐलान करते हुए कहा है कि शनिवार से दो राज्यों हरियाणा और पंजाब में धान की खरीद को लेकर आंदोलन शुरू करने जा रहे हैं. टिकैत ने कहा कि जब तक धान की सरकारी खरीद सरकार शुरू नहीं करती तब तक आंदोलन जारी रहेगा.
किसान नेता राकेश टिकैत ने कहा कि पंजाब और हरियाणा में अगेती धान पककर तैयार खड़ी हैं और बहुत सी मंडियों में किसान अपनी फसल बेचने के लिए पहुंच चुके थे. उपर से बारिश होने के भी आसार बनें हुए हैं ऐसे में मंडियों में पड़ी फसल भीगने से खराब हो सकती है. सरकार बार-2 डेट स्थगित कर किसानों को जानबूझकर परेशान करने का काम कर रही है.
टिकैत ने कहा कि सरकार लगातार किसानों के खिलाफ साजिश रच रहीं हैं इसे किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.
राकेश टिकैत ने कहा कि हरियाणा के किसान शनिवार सुबह 10 बजे से धान की ट्रालियां लेकर अपने हल्के के बीजेपी- जेजेपी विधायकों के घरों का घेराव करे. किसान विधायकों से धान तुलवाने की मांग करें. उन्होंने कहा कि पंजाब के किसान अपना धान लेकर डीसी कार्यालय का घेराव करे. उन्होंने कहा कि सरकार जब तक किसानों की खरीद मांग को पूरा नहीं करती तब तक आंदोलन जारी रहेगा.