किसानों के विरोध के आगे झुकी हरियाणा सरकार, कल से होगी धान खरीद

नई दिल्ली । हरियाणा में आज धान खरीद की देरी पर किसानों ने जमकर बवाल काटा. जगह-2 बीजेपी जेजेपी पार्टी के विधायकों के घरों का घेराव किया गया. इस दौरान कई जगहों पर पुलिसकर्मियों के साथ हल्की नोंक-झोंक भी देखने को मिली.

Haryana CM Press Conference

किसानों के विरोध को देखते हुए हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने धान खरीद जल्द शुरू करवाने को लेकर दिल्ली में केन्द्रीय खाद्य एवं आपूर्ति वितरण मंत्री अश्विनी चौबे से मुलाकात की.इस दौरान प्रदेश के कृषि मंत्री जेपी दलाल भी मौजूद रहे. इस मुलाकात के बाद हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने दिल्ली में बड़ा बयान दिया है. सीएम मनोहर लाल ने कल से ही धान खरीद करने की घोषणा की और साथ ही किसानों से प्रदर्शन बंद करने की अपील की है.

यह भी पढ़े -  दिल्ली विस चुनाव के लिए AAP ने घोषित किए 11 प्रत्याशी, बीजेपी- कांग्रेस छोड़कर आए नेताओं को प्राथमिकता

मुख्यमंत्री के इस बयान से निश्चित तौर पर उन किसानों को राहत पहुंची होंगी जिनकी धान की अगेती फसल पककर तैयार है और जो किसान सरकार के पहले आदेश के अनुसार धान को मंडियों में लेकर आ चुके थे.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit