बड़ी घोषणा: 52 साल से पहले मत्यु पर कर्मचारी के घर वालों को मिलेगी सरकारी नौकरी

पंचकूला| प्रदेश में सरकार द्वारा एक्सग्रेशिया पॉलिसी लागू हो गयी है जिसके तहत कर्मचारियों की मृत्यु पर उनके आश्रितों को सरकारी नौकरी मिलेगी. इसके अनुसार यदि किसी सरकारी कर्मचारी की मृत्यु 52 वर्ष से पहले हो जाती है तो उसके ऊपर आश्रित परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी प्रदान की जाएगी.

Haryana CM Press Conference
इस एक्सग्रेशिया पॉलिसी की शुरुआत 50 पुलिस कर्मियों के परिवार के एक-एक सदस्य को 1 नवम्बर 2020 तक सरकारी नौकरी देकर की जाएगी. व इसके अलावा 30 लाख रुपए की अनुदान राशि इसी एक्सग्रेशिया योजना के तहत एसपीओ कप्तान सिंह के परिवार को दी जाएगी.

यह भी पढ़े -  SMPB Haryana Jobs: राज्य औषधीय पादप बोर्ड में आई कंसलटेंट के पदों पर भर्ती, इस तरह होगा सिलेक्शन

साथ ही पुलिस विभाग को एक और तोहफा देते हुए हरियाणा पुलिस के पेंशनरों का भी दुर्घटना बीमा मृत्यु कवर 17 लाख रुपये से बढ़ाकर 30 लाख रुपये कर दिया है.इसकी सूचना प्रदेश के सीएमओ ऑफिस के ट्वीटर एकाउन्ट के द्वारा जारी की गई है.

हालांकि इसकी घोषणा 2019 के चुनाव के दौरान ही कर दी गई थी, जिसे हर वर्ग में खुशी की लहर थी. इसे अब अंतिम रूप से लागू कर दिया गया है, जो सरकारी कर्मचारियों के लिए अवश्य ही कल्याणकारी कदम साबित होगा.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit