DHE ने जारी की नई गाइडलाइंस, ओपन कॉउंसलिंग के लिए आवेदन की बढ़ाई तिथि

हिसार | जिले के कॉलेजों (DHE) में दाखिले की प्रक्रिया काफी जटिल हो गई है. हाल ही में हरियाणा सेल्फ़ कॉलेज एसोसिएशन (HSCA) के अधिकारियों ने इस मुद्दे पर शिक्षा मंत्री और डायरेक्टर जनरल हायर एजुकेशन के साथ बैठक की है. इस बैठक में कॉलेजों में दाखिले को खाली सीटों के आधार पर पहले आओ पहले पाओ की नीति के आधार पर खोलने की मांग की गई है ताकि सभी विद्यार्थियों को उच्च शिक्षा प्राप्त करने का अवसर मिल सके.

यह भी पढ़े -  CBSE बोर्ड ने खत्म किया छात्रों का इंतजार, 10वीं- 12वीं की वार्षिक परीक्षा की डेटशीट हुई जारी

HigherEduHry

इस संदर्भ में DHE द्वारा नई गाइडलाइन जारी की गई है. इस नई गाइडलाइन के अनुसार विद्यार्थियों की परेशानी को देखते हुए पोर्टल पर ओपन कॉउंसलिंग के लिए आवेदन की तिथि को बढ़ाया गया है. अब DHE के द्वारा जारी की गई गाइडलाइन के अनुसार विद्यार्थी 26 अक्टूबर 2020 तक ओपन कॉउंसलिंग के लिए आवेदन कर सकेंगे. अब विद्यार्थी कॉलेज परिसर में जाकर ओपन कॉउंसलिंग के जरिए दाखिला ले सकेंगे. अब दाखिले की फीस जमा करवाने के लिए भी कोई दिक्कत नहीं होगी. अब विद्यार्थी ऑफलाइन या ऑनलाइन दोनों माध्यम से अपनी दाखिले की फीस जमा करवा सकते हैं.

यह भी पढ़े -  युवाओं के आई खुशखबरी, कल हिसार में लगेगा रोजगार मेला; नौकरी पाने का सुनहरा मौका

विद्यार्थियों को हो रही थी ये समस्याएं

अब तक विद्यार्थियों को कॉलेजों में दाखिला लेने के लिए कई दिक्कतों से गुजरना पढ रहा था. पहले विद्यार्थियों को दाखिले की फीस जमा करवाने के लिए साइबर कैफे जाकर अधिक पैसे देने पड़ रहे थे. साथ ही विषय कंबीनेशन के चलते विद्यार्थियों को अपने मनपसंद कॉलेज में दाखिला नहीं मिल सका. ऐसे विद्यार्थियों के लिए भी सब्जेक्ट या स्ट्रीम को चेंज करने का ऑप्शन दिया गया है. यह विद्यार्थी सीट बची होने पर कॉलेज मे अपनी उपस्थिति दर्ज करवा कर दाखिला ले सकते हैं.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit