चंडीगढ़ । हरियाणा में ऐलनाबाद उपचुनाव को लेकर प्रदेश में राजनीतिक सरगर्मी तेज हो गई है. सभी पार्टियां उम्मीदवारों के नाम पर मंथन कर रही है. इन सबके बीच बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष ओमप्रकाश धनखड़ ने चंडीगढ़ में उपचुनाव को लेकर चुनाव समिति की बैठक ली. इस दौरान मुख्यमंत्री मनोहर लाल और पार्टी के पदाधिकारी भी मौजूद रहे.
इस दौरान मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने पार्टी उम्मीदवार घोषित करने का फैसला प्रदेश अध्यक्ष ओमप्रकाश धनखड़ पर छोड़ दिया. ओपी धनखड़ ने बताया कि ऐलनाबाद उपचुनाव सीट से लड़ने के लिए 17 नाम सामने आए हैं. धनखड़ ने कहा कि मैं और सीएम केन्द्रीय नेतृत्व से मुलाकात कर जल्द ही इस बारे में फैसला लेंगे और बहुत जल्द उपचुनाव के लिए उम्मीदवार के नाम की घोषणा की जाएगी.
वहीं ऐलनाबाद उपचुनाव को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री भुपेंद्र हुड्डा ने भी बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी के उम्मीदवार को यहां की जनता का भरपूर समर्थन मिलेगा और वोटों की जीत बड़े अंतर से होगी. उन्होंने कहा कि 5 अक्टूबर को पार्टी की मीटिंग होगी जिसमें उम्मीदवार के नाम पर मोहर लगाई जाएगी.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!