जलघर मृत गाय मामले में जन स्वास्थ्य विभाग का जेई सस्पेंड, 3 आउटसोर्सिंग कर्मचारी भी हटाएं

कैथल । कैथल जिले के राजौंद क्षेत्र के जलघर में मृत पड़ी गाय के मामले में राज्यमंत्री कमलेश ढांडा के आदेश पर बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया गया है. राज्यमंत्री के आदेश पर जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी के जेई को सस्पेंड कर दिया गया है और आउटसोर्सिंग पर लगें 3 कर्मचारियों को हटा दिया गया है. जेई ने अपनी ड्यूटी का निर्वहन सही ढंग से न करते हुए लोगों को ऐसे पेयजल आपूर्ति कर दी जिसमें कई दिनों से एक गाय मरी पड़ी थी.

kaithal news

बाद में पानी से दुर्गंध आने की शिक़ायत पर गाय को टैंक से बाहर निकाला गया लेकिन कई दिनों तक गंध युक्त पानी सप्लाई को लेकर लोगों में रोष था. इस मामले को लेकर लोग राज्यमंत्री कमलेश ढांडा से मिले थे. राज्यमंत्री कमलेश ढांडा ने लोगों को आश्वासन देते हुए कहा कि किसी भी अधिकारी व कर्मचारी को जनता के हितों से खिलवाड़ नहीं करने दिया जाएगा और जो भी इस मामले में दोषी पाया जाएगा उसके खिलाफ कार्रवाई अमल में लाई जाएगी.

कमलेश ढांडा ने अपनी बात पर खरा उतरते हुए विभाग के जेई तरसेम और एसडीओ के खिलाफ कार्रवाई करने के आदेश विभाग को दिए थे. सोमवार को विभाग द्वारा जेई को सस्पेंड करने के आदेश जारी किए गए थे. जबकि आउटसोर्सिंग पर लगें 3 कर्मचारियों को हटा दिया गया.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit