स्वास्थ्य विभाग यमुनानगर में निकली बम्पर भर्ती, यहाँ से देखे पूरी जानकारी

यमुनानगर । यमुनानगर हेल्थ डिपार्टमेन्ट DH&FW सोसाइटी मैं स्विंदा आधार पर नेशनल हेल्थ मिशन के तहत भर्तियां मांगी गई है. इच्छुक व योग्य उम्मीदवार इन पदों के लिए अपने आवेदन भेज सकते हैं. आगे सारी जानकारी जैसे आवेदन शुल्क, आवेदन भेजने का पता, आयु सीमा इत्यादि दी गई है, इसीलिए अभ्यर्थियों से निवेदन है कि वह खबर को अंत तक पढ़ें. सारी जानकारी प्राप्त करके ही वह इन पदों के लिए आवेदन भेजें.

Doctor Photo

महत्वपूर्ण तिथियां ( Important Date)

आवेदन शुरू होने की तारीख ( Form Starting Date)

इन पदों के लिए आवेदन 2 अक्टूबर 2021 से शुरू हो चुके हैं.

आवेदन भेजने की अंतिम तिथि ( Last Date To Apply)

इन पदों पर आवेदन भेजने की अंतिम तिथि 18 अक्टूबर 2021 निर्धारित की गई है.

लिखित परीक्षा तिथि ( Written Test Date)

इन पदों पर चयन के लिए लिखित परीक्षा ली जाएगी जो 28 अक्टूबर 2021 सुबह 10:00 बजे आयोजित की जाएगी. इच्छुक उम्मीदवार समय से पहलेO/o Civil Yamuna Nagar अपने मूल दस्तावेजों के साथ पहुंच जाएं.

यह भी पढ़े -  HWSPSHI Panchkula Jobs: हरियाणा कल्याण सोसाइटी पंचकूला में आई विभिन्न पदों पर भर्ती, ईमेल से भेजें अपना आवेदन

आवेदन शुल्क ( Application Fee)

आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को ₹200 आवेदन शुल्क बैंक ड्राफ्ट के रूप में district Health and Family Welfare Society Yamunanagar, आवेदन पत्र के साथ जमा कराने होंगे.

कुल पद ( Total Post)

कुल 8 पदों पर भर्तियां की जाएंगी.

आयु सीमा ( Age Limits)

इन पदों पर चयन के लिए उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु सीमा 18 वर्ष तथा अधिकतम आयु सीमा 42 वर्ष होनी चाहिए.

कार्य स्थल ( Job Location)

चयनित होने वाले उम्मीदवारों को हरियाणा में कार्य करना होगा.

चयन प्रक्रिया (Selection Process)

उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा के आधार पर किया जाएगा.

आवेदन फार्म भेजनें का पता (Address to send application form )

इच्छुक उम्मीदवार दिए गए पते पर अपना आवेदन फॉर्म जमा करा सकते हैं.O/o Dy. Civil Surgeon, NHM at Civil Surgeon, Yamunanagar, Pin 135001.

यह भी पढ़े -  पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट ने HSSC पर लगाया 3 लाख का जुर्माना, महिला उम्मीदवार को नियुक्ति देने का भी आदेश

शैक्षणिक योग्यता ( Qualification Details)

Pediatrician

इन पदों पर आवेदन भेजने वाले उम्मीदवार MBBS या मेडिकल काउंसिल ऑफ इंडिया द्वारा मान्यता प्राप्त संस्थान से इसके समकक्ष डिग्री या किसी अन्य राज्य के मेडिकल काउंसिल से रजिस्टर डिग्री होनी चाहिए.

Psychologist

इन पदों पर आवेदन भेजने वाले उम्मीदवार RCI से मान्यता प्राप्त क्लिनिकल साइकोलॉजी में M. Phil या रिहैबिलिटेशन साइकोलॉजी मैं M. Phil धारक होने चाहिए.

RBSK coordinator

इन पदों पर आवेदन भेजने वाले उम्मीदवार MBA/ master in public health (MPH )/ master in disability rehabilitation MDRA से मान्यता प्राप्त होने चाहिए. आवेदकों को एक दो वर्ष का सामाजिक कार्यों का कार्य अनुभव भी होना चाहिए.

District Adolescent Health Officer

इन पदों पर आवेदन भेजने वाले उम्मीदवार के पास Ayush system of medicine मैं डिग्री प्राप्त होनी चाहिए.

यह भी पढ़े -  Haryana Roadways Jobs: हरियाणा रोडवेज फतेहाबाद में आई अप्रेंटिस पदों पर भर्ती, 10वीं पास करें आवेदन

Psychiatric Social worker

इन पदों पर आवेदन भेजने वाले उम्मीदवारों के पास मेंटल स्वास्थ्य और सामाजिक कार्य में 2 साल पूरे होने के बाद स्नातकोत्तर की डिग्री दी गई हो.

District Programme Coordinator

इन पदों पर आवेदन भेजने वाले उम्मीदवारों के पास MCI/ DCI मान्यता प्राप्त संस्थान से MBBS/
BDS डिग्री होनी चाहिए.

(आवश्यक दस्तावेज) Documents Required

  • बैंक पासबुक / पोस्ट ऑफिस पासबुक
  • आधार कार्ड
  • पासपोर्ट
  • चुनाव पहचान पत्र
  • स्थाई पते और राज्य सरकार द्वारा दी गई फोटो के साथ जाति एवं निवास प्रमाण पत्र
  • परिवार पहचान पत्र
  • बिजली का बिल (यदि संभव हो तो)
  • जन्म प्रमाण पत्र
  • शैक्षणिक योग्यता के प्रमाण पत्र
  • दो पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ
  • उम्मीदवार से निवेदन है कि और अधिक जानकारी प्राप्त करने के लिए वह अधिकारीक सूचना को पढ़े जिसका लिंक नीचे दिया हुआ है.

Application Form: Click Here

Download Notification: Click Here

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit