रामायण के रावण अरविंद त्रिवेदी का निधन, 83 साल की उम्र में हार्ट अटैक से मौत

नई दिल्ली | दूरदर्शन में 1987 से प्रसारित हुए रामसागर के बेहद ही लोकप्रिय धारावाहिक रामायण में रावण का किरदार निभाने वाले अरविंद त्रिवेदी का हार्ट अटैक से मुंबई में निधन हो गया है. उनके भतीजे ने उनकी मौत की खबर की पुष्टि की है, उन्होंने बताया कि लंबे समय से बीमार चल रहे थे और बीते दो-तीन दिन से उनकी तबीयत ज्यादा खराब हुई थी.

arvind

अरविंद त्रिवेदी के भतीजे कौस्तुभ त्रिवेदी ने उनके निधन के खबर की पुष्टि करते हुए कहा कि मंगलवार रात करीब 10 बजे उनका निधन हो गया है. उन्होंने बताया कि चाचाजी पिछले कुछ सालों से लगातार बीमार चल रहे थे. पिछले तीन साल से उनकी तबीयत कुछ ज्यादा ही खराब रहने लगी थी. ऐसे में उन्हें दो-तीन बार अस्पताल में भी दाखिल कराना पड़ा था. एक महीने पहले ही वो अस्पताल से एक बार फिर घर लौटे थे. मंगलवार की रात उन्हें दिल का दौरा पड़ा और उन्होंने कांदिवली स्थित अपने घर में ही दम तोड़ दिया.

अरविंद त्रिवेदी का जन्म आठ नवंबर 1938 में मध्यप्रदेश के इंदौर में हुआ था. रामायण में रावण के किरदार से ही उन्हें असल पहचान मिली. उनका शुरुआती करियर गुजराती रंगमंच से शुरू हुआ. उनके भाई उपेंद्र त्रिवेदी गुजराती सिनेमा के चर्चित नाम रहे हैं और गुजराती फिल्मों में अभिनय कर चुके हैं. हिंदी के पॉपुलर शो रामायण से घर-घर पहचान बनाने वाले लंकेश यानी अरविंद त्रिवेदी ने लगभग 300 हिंदी और गुजराती फिल्मों में अभिनय किया था. 1991 में अरविंद त्रिवेदी भारतीय जनता पार्टी के टिकट से संसदीय चुनाव भी लड़े और जीत हासिल की. जिसके बाद 1996 वो सांसद के पद पर रहे. रामायण में उनके रावण के किरदार का अभिनय शायद ही कभी भुला जाएगा.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit