भिवानी I मौसम की मार किसानो को बुरी तरह से आर्थिक रूप से प्रभावित करती है, लेकिन अब हरियाणा के किसानो के लिए अच्छी खबर आई है,जी हाँ हरियाणा सरकार अब जल्द ही किसानो के खातों में ओलो से प्रभावित फसलो मुआवजा का भेजने जा रही है . इसके लिए प्रशासन ने कार्य शुरू कर दिया है. भिवानी के एसडीएम ने बुधवार को बैंक व राजस्व अधिकारियो के साथ बैठक की.
30 गावों के किसानो को बीमा कंपनी से प्राप्त राशि व राजस्व विभाग द्वारा बचे हुए किसानो की लिस्ट बनाई जा रही है. बाढ़डा उपमंडल क्षेत्र मे 12 दिसंबर व 14 जनवरी को हुई बरसात के कारण 30 गावों की फसल बिल्कुल खराब हो चुकी है. जिसके कारण किसानो को भारी नुकसान उठाना पड़ा. किसानो की फसल पूरी तरह खराब होने के कारण उनकी आर्थिक स्थिति काफी ख़राब है . बता दे कि मोके पर पहुंच कर उपायुक्त व सांसद धर्मबीर सिंह, राज्यमंत्री अनूप धानक, विधायक नैना चौटाला, पूर्व मंत्री सतपाल सिंह, दिग्विजय चौटाला आदि की मांग पर प्रदेश सरकार से स्पेशल गिरदावरी करवाने का आदेश दिया गया था .
17 करोड़ की राशि जारी
राजस्व विभाग के उपमंडल के 30 गावों ने 18 हजार एकड़ रुकबे का नुकसान शामिल करते हुए 17 करोड़ की राशि जारी कर दी थी, लेकिन इसके बाद प्रशासन ने चुपी साध ली है. किसानो ने अपनी मांगो के लिए आवाज बुलंद कर दी है. 2 दिन पूर्व ही भाकियू की मांग को पूर्व विधायक सुखविंदर माढ़ी व जजपा जिलाध्यक्ष नरेश ने एस डी एम सम्भु राठी से इस समस्या के समाधान की मांग की है I
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!