नई दिल्ली | कुछ दिन पहले सोशल मीडिया के तमाम ऐप व्हाट्सएप, फेसबुक और इंस्टाग्राम करीब 6 घंटे के लिए डाउन हो गए थे. वही आज देश के कई राज्यों में देश की सबसे बड़ी टेलीकॉम कंपनी रिलायंस जिओ का नेटवर्क डाउन हुआ है. जिससे ग्राहकों को कई परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.
टेलीकॉम कंपनी रिलायंस जिओ के भारत में 40 करोड से भी अधिक यूजर्स है. नेटवर्क डाउन होने के कारण यूजर्स न ही किसी को कॉल कर पा रहे हैं और न ही कॉल रिसीव हो रही है. साथ ही ग्राहक इंटरनेट भी यूज नहीं कर पा रहे हैं. हालांकि जिओ का नेटवर्क डाउन पूरे देश में नहीं हुआ है. आज सुबह करीब 9:00 बजे से मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ के कई इलाकों से इस तरह की शिकायतें सामने आई. एमपी की राजधानी भोपाल, इंदौर, ग्वालियर, मुरैना, छिंदवाड़ा जैसे इलाकों के जियो यूजर्स बुधवार सुबह से ही परेशान हैं. उनका कहना है कि वह कॉलिंग और इंटरनेट दोनों इस्तेमाल नहीं कर पा रहे हैं. धीरे-धीरे देश के अन्य इलाकों से भी इस तरह की खबरें सामने आ रही है.
जिओ का नेटवर्क डाउन होने के कुछ समय बाद ही ट्विटर पर हैशटैग Jiodown करने लगा. परेशान जिओ यूजर्स इस हैशटैग का प्रयोग करते हुए अपना गुस्सा निकाल रहे हैं. अधिकतर यूजर्स ने इस हैशटैग का प्रयोग करते हुए नेटवर्क डाउन की शिकायत की और कई यूजर्स ने कंपनी के ऊपर गुस्सा भी निकाला. हैशटैग के साथ तमाम तरह के जोक्स, फोटो, मीम्स और वीडियो भी शेयर किए जा रहे हैं. फिलहाल यह हैशटैग ट्विटर पर नंबर वन ट्रेंड कर रहा है.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!