ऐलनाबाद उपचुनाव के लिए बीजेपी ने घोषित किया अपना उम्मीदवार, इस चेहरे को बनाया प्रत्याशी

सिरसा। ऐलनाबाद उपचुनाव के लिए भाजपा- जजपा गठबंधन ने अपने प्रत्याशी का ऐलान कर दिया है. बीजेपी ने ऐलनाबाद उपचुनाव के लिए सिरसा से विधायक गोपाल कांडा के भाई गोबिंद कांडा को चुनावी रण में उतारा है. गोबिंद कांडा अपने समर्थकों के साथ सिरसा से ऐलनाबाद के लिए रवाना होंगे जहां वो करीब 11 बजे नामांकन पत्र दाखिल करेंगे. प्रदेश बीजेपी के भी कई बड़े नेता नामांकन पत्र दाखिल करवाने पहुंच रहे हैं.

यह भी पढ़े -  हरियाणा के सिरसा जिले को मेडिकल कॉलेज की सौगात, CM ने किया भूमि- पूजन

FotoJet 3

बता दें कि अभय चौटाला के कृषि कानूनों के विरोध में किसान आंदोलन के समर्थन में इस्तीफा देने के बाद ऐलनाबाद सीट पर उपचुनाव होने जा रहा है. यहां 30 अक्टूबर को वोटिंग होगी और 2 नवंबर को नतीजा आएगा. बता दें कि गोबिंद कांडा हाल ही में बीजेपी पार्टी में शामिल हुएं थे और प्रदेश की गठबंधन सरकार ने उन्हें अपना सांझा उम्मीदवार घोषित किया है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit