संयुक्त किसान मोर्चा का ऐलनाबाद उपचुनाव को लेकर बड़ा बयान, जाने क्या कहा

सिरसा । ऐलनाबाद उपचुनाव में हरियाणा संयुक्त किसान मोर्चा की तरफ से अपना उम्मीदवार घोषित करने पर संयुक्त किसान मोर्चा के नेता रवि आजाद ने एक बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा है कि संयुक्त किसान मोर्चा के नाम का दुरुपयोग करते हुए यह ऐलान किया गया है. बता दें कि हरियाणा संयुक्त किसान मोर्चा ने कल सिरसा में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर विकल पाचार को ऐलनाबाद उपचुनाव के लिए अपना प्रत्याशी घोषित किया था. रवि आजाद ने कहा कि संयुक्त किसान मोर्चा का इस प्रत्याशी से कोई लेना-देना नहीं है.

kisan
संयुक्त किसान मोर्चा किसान आंदोलन के लिए है और लक्ष्य सिर्फ आंदोलन जीतना है. संयुक्त किसान मोर्चा को राजनीति से कोई मतलब नहीं है. यें लोग संयुक्त किसान मोर्चा के नाम को बदनाम करने का काम कर रहे हैं.

यह भी पढ़े -  हरियाणा का किसान ठेके पर जमीन लेकर हुआ मालामाल, सब्जियों की खेती से कमा रहा सालाना 10 लाख रुपए

उन्होंने कहा कि संयुक्त किसान मोर्चा का मकसद बीजेपी को वोट की चोट पहुंचाना है ताकि चुनाव में उसकी हार हों. उन्होंने कहा कि चुनावों में हार से बीजेपी पार्टी पर दबाव बनेगा और वो किसानों की मांगों को मानने पर मजबूर हो जाएगी. किसानों की वजह से चुनाव हारती है तो निश्चित तौर पर बीजेपी तीनों कृषि कानूनों को रद्द करने के लिए विवश हो जाएगी.

यह भी पढ़े -  हरियाणा के सिरसा जिले को मेडिकल कॉलेज की सौगात, CM ने किया भूमि- पूजन

रवि आजाद ने कहा कि जो लोग संयुक्त किसान मोर्चा के नाम का दुरुपयोग कर ऐलनाबाद उपचुनाव लड़ रहे हैं उनका संयुक्त किसान मोर्चा से कोई संबंध नहीं हैं और न ही ऐसे लोगों को आंदोलन से कोई मतलब है. इन लोगों का मतलब अपना राजनीतिक स्वार्थ सिद्ध करना है. उन्होंने कहा कि बीजेपी ने ऐलनाबाद उपचुनाव के लिए एक अपराधिक छवि के व्यक्ति को अपना प्रत्याशी घोषित किया है. संयुक्त किसान मोर्चा की तरफ से कहां गया है कि बीजेपी की इस उपचुनाव में सबसे बड़ी हार होनी चाहिए. इनके चुनावी प्रोग्रामों का हर जगह काले झंडे दिखाते हुए शांतिपूर्ण तरीके से विरोध प्रदर्शन करना है. इनको वोट मांगने के लिए गांव में नहीं घुसने दिया जाएं.

यह भी पढ़े -  हरियाणा का किसान ठेके पर जमीन लेकर हुआ मालामाल, सब्जियों की खेती से कमा रहा सालाना 10 लाख रुपए

किसान नेता रवि आजाद ने मुख्यमंत्री मनोहर लाल के लठ्ठ उठाने वाले बयान पर पलटवार करते हुए कहा है कि अब इनका इलाज करने का वक्त आ गया है. किसानों को अपनी ताकत दिखानी होगी और बीजेपी को करारी हार का सामना करना पड़े इसके लिए जोरदार प्रचार करना होगा. उन्होंने कहा कि संयुक्त किसान मोर्चा बीजेपी के खिलाफ वोट करने की अपील करता है और हम इस बात की अधिकारिक पुष्टि भी करते हैं.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit