चंडीगढ़ । हरियाणा के कच्चे कर्मचारियों के लिए अच्छी खबर सामने आई है. बता दे कि राज्य की भाजपा – जजपा सरकार ने नवरात्र शुरू होने से पहले ही कर्मचारियों के वेतन में बढ़ोतरी की. वहीं राज्य सरकार ने कच्चे कर्मचारियों के लिए डीसी रेट में बदलाव किया. बता दे कि राज्य पहले जहां सभी जिलों में अलग-अलग डीसी रेट देता था, अब प्रदेश सरकार ने पूरे प्रदेश को तीन जोन में बांट दिया.
सरकार ने की कच्चे कर्मचारियों के वेतन में वृद्धि
जोन के अनुसार कच्चे कर्मचारियों के लिए डीसी रेट निर्धारित किए गए. बता दें कि प्रथम श्रेणी के शहरों में नए अनुबंधित कर्मचारियों को तृतीय श्रेणी के शहरों की तुलना में करीब 3200 रुपए ज्यादा डीसी रेट मिलेगा. इसी तरह 5 साल के अनुभव वाले अनुबंधित कर्मचारियों को भी प्रथम श्रेणी के जिलों में तृतीय श्रेणी के जिलों की तुलना में 3520 रूपये ज्यादा मिलेंगे. वहीं देश की राजधानी दिल्ली से सटे गुरुग्राम, फरीदाबाद और सोनीपत व प्रदेश की राजधानी चंडीगढ़ से लगते पंचकूला को प्रथम श्रेणी में रखा गया है. इन जिलों में सर्वाधिक डीसी रेट दर्ज किया गया है.
13 जिले पानीपत, झज्जर, पलवल, करनाल, अंबाला, हिसार, रोहतक, रेवाड़ी, कुरुक्षेत्र, कैथल, यमुनानगर, भिवानी और जींद को दूसरी श्रेणी में रखा गया है. इनमें प्रथम श्रेणी के जिलों से कम, लेकिन तृतीय श्रेणी के जिलों से ज्यादा पगार मिलेगी. पांच जिले महेंद्रगढ़, फतेहाबाद, सिरसा, नूंह और चरखी दादरी तीसरी श्रेणी में शामिल हैं जहां डीसी रेट सबसे कम रखा गया है.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!