पंचकूला। हरियाणा प्रदेश के माननीय मुख्यमंत्री और SMMDSB के अध्यक्ष मनोहर लाल की अध्यक्षता में बोर्ड की 19 वीं बैठक बुधवार को हुई. इस दौरान कुल 28 एजेंडे पर चर्चा हुई. मुख्यमंत्री ने वित्तीय वर्ष 2021-22 के लिए SMMDSB के लिए 78.36 करोड़ ₹ के बजट की मंजूरी दी.
बैठक में गृह मंत्री अनिल विज,विस अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता, पूर्व विधायक लतिका शर्मा भी मौजूद रहीं. इस अवसर मुख्यमंत्री ने हरियाणा के लोगों को 7 से 15 अक्टूबर तक चलने वाले शरदीय नवरात्र उत्सव की शुभकामनाएं दीं साथ ही पूजा स्थल पर आने वाले भक्तों से कोविड -19 सुरक्षा प्रोटोकाॅल का पालन करने का आग्रह भी किया.
मुख्यमंत्री ने पंचकूला में अतिक्रमण हटाने के संबंध में संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए. मुख्यमंत्री को अवगत कराया गया कि 10.49 करोड़ ₹ की लागत से 0.50 एकड़ भूमि पर वृद्धाश्रम भवन का निर्माण किया जा रहा है. इस पांच मंजिला इमारत में अन्य आवश्यक सुविधाओं के साथ 19 डबल ऑक्यूपेंसी कमरे होंगे. भवन में कुल 52 व्यक्ति रह सकेंगे और यहां सभी आधुनिक सुविधाएं उपलब्ध करवाई जाएंगी.बैठक में मुख्यमंत्री को अवगत कराया गया कि पूजन स्थल परिसर से गुजरने वाले बरसाती नाले के ऊपर निर्मित सर्फेस पार्किंग,श्री वाटिका के निर्माण पर 1.93 करोड़ ₹ खर्च किए गये हैं.
मनसा देवी दर्शन के लिए होगी ऑनलाइन बुकिंग श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए माता मनसा देवी श्राइन बोर्ड ने आॅनलाइन बुकिंग के लिए मंदिर परिसर में तीन ई-टोकन काउंटर स्थापित किए हैं. उपायुक्त एवं श्री माता मनसा देवी पूजा स्थल बोर्ड के मुख्य प्रशासक विनय प्रताप सिंह ने बताया कि ई-टोकन के लिए माता मनसा देवी पूजा स्थल बोर्ड की वेबसाइट www.mansadevi.org.in पर आवेदन किया जा सकता है.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!