दिग्विजय चौटाला का चढूनी से सवाल: ऐलनाबाद उपचुनाव से क्यों नहीं करते मिशन पंजाब की शुरुआत ?

चंडीगढ़ । ऐलनाबाद उपचुनाव का बिगुल बजते ही राजनीतिक सरगर्मियां तेज हो गई है. उपचुनाव को लेकर सभी पार्टियां अपनी जीत को लेकर बड़े-बड़े दावे कर रही है और इसके साथ ही नेताओं में राजनीतिक बयानबाजी भी शुरू हो गई है. जेजेपी पार्टी के प्रधान महासचिव दिग्विजय चौटाला ने ऐलनाबाद उपचुनाव को लेकर किसान नेता गुरनाम सिंह चढूनी पर तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त की है और कहा कि वे ऐलनाबाद उपचुनाव से ‘मिशन पंजाब’ की शुरुआत क्यों नहीं कर रहे हैं. दिग्विजय चौटाला ने कहा कि गुरनाम चढूनी को ऐलनाबाद के चुनावी रण में उतरना चाहिए ताकि उन्हें अपने अस्तित्व का पता चल सके.

यह भी पढ़े -  हरियाणा में ठेके पर जमीन लेकर खेती करने वाले किसानों के लिए खुशखबरी, मिलेगा लोन और मुआवजा

Webp.net compress image 8

दिग्विजय चौटाला ने गुरनाम चढूनी पर जोरदार हमला बोलते हुए कहा कि वे कांग्रेस के हाथों की कठपुतली बनें हुए हैं और किसानों का इस्तेमाल कर ओछी राजनीति कर रहे हैं. अगर उन्हें राजनीति करने का इतना ही शौक है तो खुद की पार्टी बनाकर चुनावी मैदान में आ जाएं,दूध का दूध और पानी का पानी हों जाएगा. दिग्विजय ने कहा कि ऐलनाबाद उपचुनाव गुरनाम चढूनी के लिए मिशन पंजाब शुरुआत करने का बेहतरीन मौका है. उन्होंने कहा कि चढूनी मैदान में उतरे और खुद को आजमाएं. दिग्विजय चौटाला ने कहा कि गुरनाम चढूनी कांग्रेस पार्टी के लिए एजेंट के तौर पर काम कर रहे हैं.

यह भी पढ़े -  हरियाणा में खेतों से गुजरने वाली हाईटेंशन बिजली लाइनों का मिलेगा मुआवजा, जानें क्या रहेगा पैमाना

दिग्विजय चौटाला ने कहा कि गुरनाम सिंह चढूनी कांग्रेस के इशारे पर प्रदेश के भोले-भाले किसानों को बरगला कर प्रदेश का माहौल लगातार खराब कर रहे हैं. लोगों को इनकी असलियत का पता चल चुका है और उनका यें खेल अब ज्यादा दिन नहीं चलने वाला है.

 

उन्होंने कहा कि गुरनाम सिंह चढूनी जैसों को किसानों के हितों से कोई सरोकार नहीं है. उनमें खुद चुनाव लड़ने की हिम्मत नहीं हैं क्योंकि उनके सारे राजनीतिक फैसले कांग्रेस के एक वरिष्ठ नेता लेते हैं. दिग्विजय ने कहा कि किसान आंदोलन पूरी तरह से राजनीतिक रंग ले चुका है और किसान संगठनों का मकसद सिर्फ प्रदेश सरकार का विरोध करना रह गया है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit