रोहतक । महिला अनुयायियों यानी शिष्याओं से यौन शोषण के मामले में 20 साल की सजा काट रहे गुरमीत राम रहीम की अब मुश्किलें और ज्यादा बढ़ गई हैं. क्योंकि रणजीत सिंह हत्याकांड में हरियाणा की स्पेशल CBI कोर्ट ने डेरा सच्चा सौदा राम रहीम सहित चार अन्य लोगों को दोषी करार दिया है. सजा का ऐलान 12 अक्टूबर को होगा. बता दें कि राम रहीम रोहतक की सुनारिया जेल में बंद हैं.
डेरा सच्चा सौदा प्रमुख गुरमीत सिंह राम रहीम और अन्य 4 आरोपियों को 2002 में हुई रंजीत सिंह की हत्या के लिए दोषी ठहराया गया है. रणजीत सिंह डेरा सच्चा सौदा प्रमुख गुरमीत राम रहीम के समर्थक थे और 10 जुलाई 2002 को उनकी हत्या कर दी गई थी. CBI ने 3 दिसंबर 2003 को रणजीत सिंह हत्या मामले में FIR दर्ज की थी. इस मामले में रंजीत सिंह के बेटे जगसीर सिंह ने याचिका दायर की थी.
इस हफ्ते की शुरुआत में पंजाब और हरियाणा हाईकोर्ट ने गुरमीत राम रहीम के खिलाफ हत्या के मुकदमे को पंचकूला की स्पेशल CBI कोर्ट से किसी अन्य CBI कोर्ट में ट्रांसफर करने की मांग वाली याचिका को खारिज कर दिया था. अब पंचकूला में स्पेशल CBI कोर्ट ने राम रहीम सिंह और अन्य सह-आरोपियों को IPC की धारा 302 (हत्या) के तहत दोषी ठहराया है. सजा का ऐलान 12 अक्टूबर को होगा.
बता दें कि डेरा सच्चा सौदा प्रमुख गुरमीत सिंह राम रहीम अपनी दो शिष्याओं के बलात्कार के मामले में 20 साल की जेल काट रहा है. पंचकूला की स्पेशल CBI ने अगस्त 2017 में उसे दोषी करार दिया था. वहीं दूसरी तरफ गुरमीत राम रहीम को बुर्ज जवाहर सिंह वाला गुरूद्वारे से गुरु ग्रंथ साहिब की एक ‘बीर’ (प्रतिलिपि) की चोरी से संबंधित एक मामले में आरोपी सिद्ध किया गया है.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!