पंचकुला । हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग ( HSSC ) ने Advt. No. 07/2015, Cat. No. 09 इंस्पेक्टर ( फ़ूड एंड सप्लाई ) का अंतिम परिणाम घोषित कर दिया है. रिजल्ट की बाट जौ रहे युवाओं के लिए एक अच्छी खबर है. आयोग की तरफ से category-wise और मेरिट वाइज रिजल्ट घोषित किया गया है.तथा अंतिम चयनित विद्यार्थी के प्राप्तांक हर कैटेगरी के नीचे ब्रेकट में लिखे गए हैं. उम्मीदवार रिजल्ट को बाएं से दाएं मेरिट के हिसाब से पढ़ सकते हैं.
परीक्षा के लिए तय मानदंड
200 अंक के लिखित परीक्षा
25 अंक viva/ interview के लिए
कुल अंक – 225
CWP Nos. 28813/2017 etc. माननीय पंजाब एवं हरियाणा कोर्ट के आदेशों का अनुपालन करते हुए सील के अंदर रखे जाएंगे. घोषित किया गया रिजल्ट दायर की गई याचिका तथा लंबित याचिका के आधार पर है ही किया गया है.
Gen. 05 post, 04 EBPGC, 01 post BCA, 01 SC वर्गो की सीटें CWPNo. 28978/ 2017 का अनुपालन करते हुए खाली रखी गई है.
रिजल्ट को तैयार करने में और अपलोड करने में पूरी सावधानी बरती गई है. तकनीकी कारणों से यदि कोई समस्या उत्पन्न होती है, और आयोग द्वारा इस समस्या का हल किया जा सकता है तो आयोग द्वारा इसका निपटारा भी कर दिया जाएगा.
उम्मीदवार अपना रिजल्ट hssc आयोग की आधिकारिक वेबसाइट www.hssc. gov. in पर भी देख सकते हैं. आपको बता दें कि रिजल्ट समाचार पत्रों दैनिक भास्कर, दैनिक सवेरा, पंजाब केसरी,अमर उजाला, दैनिक जागरण, द इंडियन एक्सप्रेस और हिंदुस्तान टाइम्स में भी प्रकाशित किया गया है.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!