पंचकुला| केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) द्वारा 10 वीं और 12 वीं में 50 फीसदी सिलेबस कम नहीं किया जाएगा. इसको लेकर बोर्ड की मीडिया प्रभारी रमा शर्मा ने जानकारी देते हुए कहा कि सिलेबस को लेकर बोर्ड द्वारा 50 फीसदी सिलेबस कम करने को लेकर अभी ऐसा कोइ भी निर्णय नहीं लिया गया है. हाल फिलहाल में बोर्ड द्वारा सभी स्कूलों से सिलेबस को लेकर राय मांगी गयी है चूंकि कोरोना महामारी को लेकर हुए लॉकडाउन के बाद से ही स्कूलों के सिलेबस कम करने की खबरें लगातार दिखने को मिल रही है.
बच्चों की पढ़ाई के नुकसान को देखते हुए जुलाई में सीबीएसई ने पाठ्यक्रम में 30 फीसदी की कटौती करने के आदेश दिए थे. इसी बीच सीबीएसई ने 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षाओं के लिए बचे हुए 70 फीसदी पाठ्यक्रम के साथ सैंपल प्रश्नपत्र भी जारी कर दिया है. छात्र अब सीबीएसई की आधिकारिक वेबसाइट cbseacademic.nic.in पर जाकर कक्षा 10, 12 के सभी विषयों के सैंपल पश्नपत्र स्वयं डाउनलोड कर सकते हैं.
सीबीएसई ने प्रिंसिपलों से पूछा 10वीं 12वीं की प्रैक्टिकल परीक्षा होंगी या नहीं, इसको लेकर भी सामने आ सकते है बड़े बदलाव
सीबीएसई ने 10वीं वार्षिक परीक्षा 2021 के प्रश्न पत्र पैटर्न में कई उचित बदलाव किए हैं.
•गणित विषय से विकल्प वाले प्रश्नों (एम सी क्यू) को हटा दिया गया है. विद्यार्थियों को एक अंक के सवाल का जवाब बहुत कम शब्दों में खुद से लिख कर देना होगा.
• विज्ञान के विषय में दो अंक के प्रश्नों को हटा दिया गया है, इस विषय अब केवल एक, तीन और पांच अंक के प्रश्न पूछे जायेंगे.
• सामाजिक विज्ञान में भी विकल्प वाले प्रश्नों के स्थान पर अब केवल छोटे सवाल (वेरी शॉट क्वेश्चन) ही पूछे जाएंगे.
•12वीं में दो केस स्टडी पर दस अंकों के दस प्रश्न पूछे जाएंगे. इनमें से आठ प्रश्नों का ही जवाब देना अनिवार्य होगा.
इससे पहले बोर्ड ने 12वीं के प्रश्न पत्र पैटर्न में बदलाव किया है. यह बदलाव लॉकडाउन में छात्रों की तैयारी ठीक से नहीं होने के कारण किये गये हैं. छोटे सवाल (वेरी शॉट क्वेश्चन) की संख्या भी 20 से कम कर के 16 कर दी गयी है. विज्ञान में छह प्रश्न ज्यादा कर दिए गए हैं. साथ ही गणित में चार प्रश्न कम पूछे जाएंगे.
इसके अतिरिक्त सीबीएसई के 10 वीं व 12 वीं की परीक्षा में पहली बार केस स्टडी से जुड़े प्रश्न पूछे जायेंगे. 12वीं के सभी अहम विषयों में दो केस स्टडी पर प्रश्न पूछे जाएंगे. एक केस स्टडी में पांच वस्तुनिष्ठ प्रश्न रहेंगे. पांच में से किन्हीं चार का जवाब देना अनिवार्य होगा.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!