नई दिल्ली । कर्मचारी चयन आयोग यानी SSC की तरफ से एक और महत्वपूर्ण घोषणा की गई है. आयोग द्वारा घोषणा की गई है कि स्टेनोग्राफर ग्रेड C&D परीक्षा 2019 के लिए कौशल परीक्षा 21 अक्टूबर 2021 और 22 अक्टूबर 2021 को आयोजित की जाएगी.
महत्वपूर्ण बातें
- स्टेनोग्राफी कौशल टेस्ट के बाद टाइप किए गए टेस्ट का प्रिंट आउट नहीं लिया जा सकेगा.
- परीक्षा में इंग्लिश टाइपिंग वाले उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वह English ( US) को अपने कीबोर्ड खाके लिए चुने.
- हिंदी टाइपिंग चुनने वाले उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वह अपने कीबोर्ड खाके लिए Hindi incript/ Hindi krutidev/ Hindi Remington CBI/ Hindi Remington GAIL चुने.
- वह उम्मीदवार जो अपने ब्रेल टाइपराइटर साथ लाएंगे, उन्हें अलग से आइसोलेटेड शीट प्रदान की जाएगी ताकि अन्य उम्मीदवारों को उनकी वजह से कोई भी परेशानी न हो.
- आयोग द्वारा उम्मीदवारों को परीक्षण के लिए कंप्यूटर कीबोर्ड और शॉर्टहैंड नोटबुक उपलब्ध करवाई जाएगी, किसी भी उम्मीदवार को अपना कीबोर्ड लाने की अनुमति नहीं होगी.
- टेस्ट के लिए उम्मीदवारों को अपने पेन / पेंसिल / शार्पनर / रबड़ स्वयं लाने होंगे.
- योग्य उम्मीदवारों को प्रतिपूरक समय केवल प्रतिलिपि के दौरान दिया जाएगा, आशुलिपि श्रुतलेख के दौरान प्रतिपूरक समय नहीं दिया जाएगा.
- उम्मीदवारों के लाभ के लिए आयोग द्वारा एक स्टेनोग्राफी टेस्ट का डेमो लिंक भी वेबसाइट पर डाल दिया गया है, जो उम्मीदवारों के लिए लाभकारी साबित होने वाला है.