हरियाणा सरकार पंचायत चुनाव को तैयार, जानिए फिर क्यों हो रही है देरी

चंडीगढ़ । हरियाणा में पंचायत चुनावों में लगातार देरी हो रही है. हालांकि प्रदेश सरकार पंचायत चुनाव करवाने के लिए पूरी तरह से तैयार है लेकिन पंचायत चुनावों में आरक्षण के प्राविधानों के खिलाफ हाईकोर्ट में दायर याचिकाओं पर सोमवार को याचिकाकर्ता की तरफ से अपना पक्ष रखने के लिए समय देने की मांग की गई है. इस पर हाईकोर्ट ने मामले की सुनवाई स्थगित कर दी. इसको देखते हुए फिलहाल यही अंदाजा लगाया जा रहा है कि जब तक कोर्ट का निर्णय नहीं आ जाता तब तक हरियाणा में पंचायत चुनाव होने की कोई संभावना नजर नहीं आ रही है.

यह भी पढ़े -  हरियाणा में नए जिले बनने पर ब्रेक, अब जनगणना के बाद ही फैसला लेगी सरकार

sarpanch election chunav

हरियाणा सरकार ने कोर्ट में अर्जी दाखिल कर कहा कि पंचायत चुनावों के लिए वह बिल्कुल तैयार है लिहाजा कोर्ट उसे इजाजत दे. हाईकोर्ट ने सरकार की इस अर्जी पर याची का पक्ष जानना चाहा लेकिन आज याचिकाकर्ता की तरफ से कोई जवाब दायर नहीं किया गया.

बता दें कि हरियाणा सरकार ने 15 अप्रैल को पंचायती राज नियमों में संशोधन किया था . याचिकाकर्ता ने अधिसूचित हरियाणा पंचायती राज (द्वितीय संशोधन) को भेदभावपूर्ण और असंवैधानिक बताते हुए हाईकोर्ट से रद्द करने की मांग की है.

यह भी पढ़े -  हरियाणा में 20 साल से शामलात भूमि पर काबिज लोगों को मिलेगा मालिकाना हक, विधेयक को मिली मंजूरी

याचिकाकर्ता ने हाईकोर्ट में दलील दी है कि इस संशोधन के तहत जारी नोटिफिकेशन के मुताबिक पंचायती राज में 8% सीटें बीसी- ए श्रेणी के लिए आरक्षित की गई है और साथ ही तय किया गया है कि न्यूनतम सीटें दो से कम नहीं होनी चाहिए. याचिकाकर्ता ने हाईकोर्ट में बताया कि यह दोनों ही एक दूसरे के विपरित हैं क्योंकि प्रदेश में 8% के अनुसार सिर्फ छः जिले है जहां दो सीटें आरक्षण के लिए निकलती है. अन्यथा 18 जिलों में सिर्फ एक सीट आरक्षित की जानी है. जबकि सरकार के 15 अप्रैल को जारी नोटिफिकेशन के मुताबिक सभी जिलों में बीसी- ए श्रेणी के लिए दो सीटें आरक्षित की है जो कि कानूनन गलत है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit