हरियाणा में लगेंगे स्मार्ट मीटर, जानिए उपभोक्ताओं को क्या होंगे फायदे

पंचकूला । हरियाणा सरकार और बिजली विभाग प्रदेश के बिजली उपभोक्ताओं को सुविधा और राहत पहुंचाने की दिशा में लगातार प्रयास कर रहा है. इस दिशा में हरियाणा स्मार्ट मीटर स्कीम की शुरुआत हुई है जिसके तहत प्रदेश में पहले चरण में अब तक करीब 4 लाख नए स्मार्ट मीटर लगाएं जा चुके हैं. इस अभियान के तहत दूसरे चरण के लिए दस लाख नए मीटर खरीदने की तैयारी चल रही है. बता दें कि स्मार्ट मीटर लगने के बाद आपके बिजली बिल के तौर-तरीके में काफी बदलाव आएगा. इन मीटरों के आने के बाद बिजली की खपत और अधिक बिजली बिल आने की समस्या से निजात मिलेगी. इस अभियान के तहत प्रदेश के चार जिलों हिसार, करनाल, गुरुग्राम और फरीदाबाद में स्मार्ट मीटर लगाएं जा चुके हैं.

यह भी पढ़े -  हरियाणा सरकार का बड़ा ऐलान, गौ सेवा बजट बढ़ाकर किया 400 करोड़; गाय पालने पर दी जाएगी 30 हजार की राशि

SMART METER

बिजली निगम के अधिकारियों ने बताया कि स्मार्ट मीटरों को प्रीपेड मीटरों में बदला जा सकेगा जिसमें मोबाइल की तरह पहले आपको रिचार्ज करना होगा. जब आपका रिचार्ज समाप्त होने की ओर होगा तो आपको अलर्ट संदेश मिल जाएगा. शुरुआती तौर पर प्रीपेड मीटरों पर सरकार की तरफ से बिलों पर 5% बिल कटौती करने का फैसला लिया गया है.

यह भी पढ़े -  हरियाणा में नेता प्रतिपक्ष पर कांग्रेस का रुख साफ, हुड्डा के बजाए इस नेता को मिल सकती है जिम्मेदारी

 

स्मार्ट मीटर की खासियत

• इसमें बिजली चोरी की संभावना बिल्कुल ना के बराबर होगी.

• स्मार्ट मीटर के साथ छेड़छाड़ की स्थिति में यह अपने आप बंद हो जाएगा.

• स्मार्ट मीटर के साथ छेड़छाड़ होने पर सीधा बिजली दफ्तर में अलार्म बजेगा.

• रिमोट से छेड़छाड़ करने पर मीटर अपने आप बंद हो जाएगा.

कैसे कर सकते हैं भुगतान

• स्मार्ट मीटर के उपभोक्ता को एक यूनिक आईडी कार्ड दिया जाएगा जो DHBVN स्मार्ट मीटर एप्लिकेशन से जुड़ेगा.

• हर उपभोक्ता को विशेष नंबर जारी किया जाएगा.

यह भी पढ़े -  हरियाणा में नेता प्रतिपक्ष पर कांग्रेस का रुख साफ, हुड्डा के बजाए इस नेता को मिल सकती है जिम्मेदारी

• हर दिन से लेकर हर महीने की बिजली खपत सहित अन्य जानकारियां एप्लिकेशन पर अपलोड होगी.

• इसके अलावा स्मार्ट मीटर उपभोक्ताओं के पास पोस्टपेड, प्रीपेड व नेट मॉनिटरिंग की सुविधा भी होगी.

मोबाइल की तरह होगा रिचार्ज

• स्मार्ट मीटर मोबाइल फोन की तर्ज पर प्रीपेड रिचार्ज भी होंगे व हर महीने बिल की सुविधा भी उपभोक्ताओं को मिलेंगी.

• रीडिंग लेने के लिए बिजली कर्मचारियों को घर-घर जाने की जरूरत नहीं होगी.

• स्मार्ट मीटर में मेमोरी कार्ड उपलब्ध होगा

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit