पंचकूला । कोरोना महामारी से हालात काबू आने पर लोग राहत की सांस लें ही रहें थे कि अब डेंगू व बुखार ने लोगों को जकड़ना शुरू कर दिया है.पिछले दो सप्ताह में डेंगू के 1141 मामले दर्ज हुए हैं और हर रोज 87 नए मरीज मिल रहें हैं. बीते माह डेंगू के 450 केस दर्ज हुएं थे लेकिन अचानक से डेंगू पॉजिटिव मरीजों की संख्या में बढ़ोतरी ने स्वास्थ्य विभाग को हैरत में डाल दिया है.
नूंह, फतेहाबाद, फरीदाबाद, गुरुग्राम, चरखी दादरी, महेन्द्रगढ़, सिरसा हॉट स्पॉट बनें हुए हैं और स्वास्थ्य विभाग लगातार इन जिलों पर नजर बनाए हुए हैं. अस्पतालों की ओपीडी में बुखार के मरीजों की भीड़ देखी जा रही है. हालांकि स्वास्थ्य विभाग की तरफ़ से जारी रिकॉर्ड में डेंगू से किसी मरीज की मौत नहीं दर्ज की गई है.
132 मरीज अस्पतालों में दाखिल
फिलहाल प्रदेश में 94 प्राइवेट व 38 सरकारी सहित 132 मरीज अस्पतालों में भर्ती हैं. मंगलवार को 43 नए मरीज दाखिल हुए हैं. जबकि 73 मरीजों का ओपीडी में इलाज चल रहा है. स्वास्थ्य विभाग भी लगातार लोगों को सचेत कर रहा है कि फिलहाल मौसम भी डेंगू और मलेरिया के अनुकूल बना हुआ है. स्वास्थ्य विभाग कह रहा है कि डेंगू का लार्वा साफ पानी में भी पनप रहा है.
डेंगू के जिला वार केस
जिला केस
• पंचकूला 181
• सिरसा 160
• फरीदाबाद 147
• गुरुग्राम 133
• नूंह 113
• महेंद्रगढ़ 99
• कैथल 85
• अंबाला 85
• फतेहाबाद 77
• यमुनानगर 52
• हिसार 51
• कुरुक्षेत्र 49
• सोनीपत 49
• चरखीदादरी 47
• रोहतक 45
•जींद 40
• भिवानी 36
• रेवाड़ी 36
• झज्जर 34
•करनाल 30
•पानीपत 26
• पलवल 16
कुल – 1591
स्वास्थ्य विभाग की निदेशक डॉ ऊषा गुप्ता ने बताया कि प्रदेश में फिलहाल डेंगू से स्थिति नियंत्रण में है. पानी भराल वाली जगहों पर दवाई का छिड़काव किया जा रहा है. लोगों के बीच लगातार जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है. लगातार फॉगिंग करवाई जा रही है.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!