हिसार | पूर्वी उत्तर भारत से मानसून कुछ दिन पहले ही लौट चुका है लेकिन एक बार फिर उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, दिल्ली और हरियाणा में बारिश की संभावनाएं बनती नजर आ रही है. कृषि मौसम विज्ञान विभाग द्वारा अगले दो-तीन दिन में हरियाणा राज्य के भीतर बारिश होने की संभावना जताई गई है.
हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय हिसार के कृषि मौसम विज्ञान विभाग अध्यक्ष डॉ. मदन खिचड़ द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक, बंगाल की खाड़ी में बने एक कम गहरे दबाब के क्षेत्र से हरियाणा राज्य के मौसम में बदलाव 16 अक्टूबर देर रात्रि से संभावित है. 17 अक्टूबर से 19 अक्टूबर के बीच हवायों व गरज चमक के हरियाणा में कहीं -कहीं बूंदाबांदी या हल्की बारिश होने की संभावना है. इस दौरान कुछ एक स्थानों पर तेज बारिश भी देखने को मिल सकती है.
मौसम विभाग के अनुसार, राजस्थान के ऊपर बने एक एण्टीसाइक्लोनिक सर्कुलेशन व मानसून की वापिसी से हरियाणा राज्य में 16 अक्तूबर तक मौसम आमतौर पर परिवर्तनशील परन्तु खुश्क बने रहने की संभावना है. इस दौरान पाश्चिमी व उत्तर पाश्चिमी हवाएँ चलने से विशेषकर दिन के तापमान में हल्की बढ़ोतरी होने की संभावना है. गौरतलब है कि हरियाणा से मॉनसून की हवाई वापस लौट चुकी है. हरियाणा राज्य में इस सीजन मॉनसून ने कई रिकॉर्ड बनाए. प्रदेश में मानसून की जबरदस्त सक्रियता के चलते सामान्य से 30 फीसदी अधिक बारिश हुई. अन्य सालों के मुकाबले मॉनसून 10 दिन अधिक सक्रिय रहा.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!