Ravan Dahan 2020: इस बार रावण के पुतले का दहन व मेले का आयोजन होगा या नहीं होगा, जानिए

करनाल | दशहरा (Ravan Dahan 2020) का त्यौहार इस बार 25 अक्टूबर को सभी लोगों द्वारा अपने ही घरों में पूजा करके मनाया जाएगा. पंडित षष्ठी बल्लभ पांडेय ने जानकारी देते हुए बताया कि पंचांग के मुताबिक़ आश्विन मास के शुक्ल पक्ष की दशमी तिथि को प्रत्येक वर्ष दशहरा या विजयादशमी का त्योहार मनाया जाता है. इस बार आश्विन शुक्ल दशमी तिथि की शुरुआत में 25 अक्टूबर को सुबह सात बजकर 41 मिनट से शुरू हो रहा है और यह 26 अक्टूबर को सुबह 9 बजे तक मनाया जाएगा.

यह भी पढ़े -  AK47 के नाम से मशहूर हरियाणा के अंशुल कंबोज, 10 विकेट लेकर रच दिया इतिहास

Ravan Dahan

श्रीराम लीला सभा की तरफ़ से हर साल मनाए जाने वाला त्यौहार दशहरा कोरोना काल के चलते इस बार मेले और रावण के दहन का आयोजन करना किसी भी स्थिति में संभव नहीं हो पा रहा है. सभा के महासचिव गौरव गर्ग ने जानकारी देते हुए बताया कि 25 अक्टूबर को ही दशहरा पर्व का आयोजन किया जाएगा. किन्तु इस बार मेले की जगह लोग अपने घरों में ही पूजा करके इसे मनाएंगे.

उपायुक्त डीसी निशांत कुमार यादव जी की अध्यक्षता में शुक्रवार को लघु सचिवालय स्थित उपायुक्त दफ़्तर में दशहरे पर्व के अवसर के दौरान श्री राम लीला सभा के पद अधिकारियो के साथ विचार सांझा किए गए हैं. सभी पदाधिकरियों द्वारा आपस में बातचीत से सहमति से निर्णय लिया कि कोरोना काल में इस महामारी के बीच इस वर्ष दशहरे मेले का आयोजन नहीं किया जा सकता है,और साथ ही साथ न ही इस वर्ष रावण दहन का आयोजन किया जाएगा.

यह भी पढ़े -  AK47 के नाम से मशहूर हरियाणा के अंशुल कंबोज, 10 विकेट लेकर रच दिया इतिहास

पुलिस प्रशासन ने आम जनता से की अपील

इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक गंगा राम पुनिया जी ने श्री रामलीला सभा से जुड़े सदस्यों को लोगो के भले के लिए दशहरे मेले का आयोजन ना करने के फैसले का खुले मन से स्वागत किया है. आम आदमी से अपील की गई है कि सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए जिले में कहीं भी भीड़ इकट्ठा न करें. श्री रामलीला सभा के पृथ्वी सिंह, अजय जैन, गौरव गर्ग, नरेश जयसवाल और अनिरुद्ध दीवान आदि सदस्य मौजूद रहे, और सभा के अंत में इस विषय पर सभी ने आम जनता से निवेदन करते हुए उपयुक्त के निर्णय का समर्थन किया.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit