भिवानी । वैसे तो भिवानी के नगर परिषद के 31 वार्डों की वार्डबंदी पिछले इलेक्शन के दौरान हुई थी. पहले वार्डबंदी 10 साल के अंतराल पर होती थी लेकिन इस बार पाच साल बाद वार्डबंदी किए जाने से हलचल मची हुई है. इस कार्य के लिए निजी कंपनियों को ठेका दिया गया. उन्होंने मकानों का सर्वे करने की बजाय केवल मकानों पर नंबर डालकर वार्डबंदी की खानापूर्ति पूरी कर दी. कुछ लोगों के घर बैठकर वार्डबंदी का कार्य निपटाने पर भी प्रश्नचिन्ह खड़े हो रहे हैं. शुक्रवार को प्रशासन ने स्थानीय शहरी निकाय विभाग की अधिसूचना का अंतिम प्रारूप जारी कर तय की गई नई वार्डबंदी को लेकर दस दिन के अंदर आपत्ति मांगी है, लेकिन कुल मिलाकर तय की गई वार्डबंदी पर ही मोहर लगना तय माना जा रहा है.
शहर में 31 वार्ड है. शहर की जनसंख्या पौने तीन लाख के आसपास पहुंच चुकी है तो ऐसे में जनसंख्या के हिसाब से वार्डों की संख्या बढ़नी चाहिए थी लेकिन वार्ड बढ़ाने की बजाय वार्डों में नए क्षेत्र को शामिल कर लिया गया. सर्वे के दौरान अनुसूचित जाति बाहुल्य वार्डों को तोड़-मरोड़ दिया गया जिसे लेकर इस वर्ग से चुने जाने वाले प्रतिनिधि प्रश्नचिह्न खड़ा कर रहे है. यें हैं नए वार्डों की स्थिति
सामान्य वार्ड नंबर- एक : तिगड़ना रोड, सेक्टर-13, तिगड़ाना-भिवानी रोड, रोहतक-भिवानी रेलवे लाइन, सहारा बाक्सिग आकेडमी, मिलन वाटिका, सेक्टर-13 के प्लाट नंबर 110 तक, हाउस नंबर 1286, शिक्षा बोर्ड दीवार, भिवानी – हांसी रोड, जूई नहर, हांसी-भिवानी रेलवे लाइन एरिया, तोशाम बाईपास तक का एरिया शामिल किया है.
वार्ड नंबर-2 : मिलन वाटिया से शुरू,तिगड़ाना-भिवानी मार्ग, भगत सिंह चौक, भिवानी चिड़ियाघर मार्ग, शहीद चंद्र शेखर चौक, सीवरेज शिकायत केंद्र, सांई टेक्नीनिक लरनिग लैब, बासिया भवन, सीआइडी आफिस, कृषि विज्ञान केंद्र, पुलिस लाइन दीवार, चौ.बंसीलाल पोलटेक्नीक कालेज, हाउस नंबर 3093 सेक्टर-13 को शामिल किया है.
वार्ड नंबर-3: महम रोड, पालुवास रोड, न्यू विद्या विहार कालोनी, जतीन पुत्र नंदलाल का मकान, शिवकुमार, करण सिंह, शमशेर का मकान एवं हरियाणा योगा नेचरोपैथी अस्पताल, महाराणा प्रताप कालेज, लठिया वाली जोहड़ी, सेक्टर-23, हाउस नंबर 529, सेक्टर-23, मकान नंबर 723, हाउस नंबर 964 सेक्टर-23, सिटी स्टेशन रोड, मैन सीवरेज रोड प्लांट आदि एरिया शामिल किया है.
दावे एवं आपत्ति के लिए 10 दिन का समय
नगर परिषद अभियंता संजय यादव ने बताया कि सरकार के निर्देशानुसार शहर की वार्डबंदी का अंतिम प्रारुप तैयार कर प्रकाशित कर दिया गया है. नगर परिषद कार्यालय, डीएमसी और डीसी आफिस में प्रारुप देखा जा सकता है. उन्होंने कहा कि नागरिक वार्डबंदी से संबंधित दावे एवं आपत्ति दस दिन के अंदर-2 उपायुक्त के समक्ष कर सकते हैं.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!